जिला उद्योग केंद्र में साक्षात्कार 6 अक्टूबर को
मऊ। जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र के उपायुक्त उद्योग प्रवीण कुमार मौर्य ने बताया कि उद्योग निदेशालय उत्तर प्रदेश कानपुर द्वारा संचालित अनुसूचित जाति जनजाति के अभ्यर्थियों को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने तथा उन्हें उद्योगों के प्रति रुचि उत्पन्न करने के लिए कार्यालय में प्राप्त आवेदन पत्रों का साक्षात्कार 6 अक्टूबर 2017 को पूर्वाहन 11:00 बजे से कार्यालय परिसर में होगा। उन्होंने समस्त अभ्यर्थियों को मूल प्रमाण पत्रों के साथ समय से साक्षात्कार में उपस्थित होने को कहा है।