Uncategorized

जनसाधारण विशेष गाड़ी 01 फेरें में निम्नवत् चलाये जाने का निर्णय

गोरखपुर। रेल प्रशासन द्वारा त्यौहार के अवसर पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए 05517 /05518 सहरसा-अम्बाला कैंट-सहरसा जनसाधारण विशेष गाड़ी 01 फेरें में निम्नवत् चलाये जाने का निर्णय लिया गया है।

05517 सहरसा-अम्बाला कैंट जनसाधारण विशेष गाड़ी 05 अक्टूबर, 2017 को सहरसा से 19.00 बजे प्रस्थान कर सिमरी बख्तियारपुर, मानसी, खगड़िया, हसनपुर रोड, रूसेराघाट, समस्तीपुर, लहरिया सराय, दरभंगा, दूसरे दिन कमतौल, जनकपुर रोड, सीतामढ़ी, बैरगनिया, रक्सौल, सुगौली, बेतिया, नरकटियागंज, बगहा स्टेशन पर रूकती हुई गोरखपुर से 08.05 बजे, खलीलाबाद से 08.47 बजे, बस्ती से 09.25 बजे, गोण्डा से 10.40 बजे, सीतापुर कैंट से 13.40 बजे, शाहजहॉपुर से 15.58 बजे, बरेली से 17.17 बजे छूटकर मुरादाबाद एवं सहारनपुर स्टेषनों पर रूकते हुए तीसरे दिन 00.15 बजे अम्बाला कैंट पहुॅचेगी।

05518 अम्बाला कैंट-सहरसा जनसाधारण विषेष गाड़ी 07 अक्टूबर, 2017 को अम्बाला कैंट से 03.10 बजे प्रस्थान कर सहारनपुर, मुरादाबाद स्टेशनों पर रूकते हुए बरेली से 09.42 बजे, शाहजहॉपुर से 11.07 बजे, सीतापुर कैंट से 13.15 बजे, गोण्डा से 17.00 बजे, बस्ती से 18.35 बजे, खलीलाबाद से 19.07 बजे, गोरखपुर से 20.30 बजे छूटकर बगहा, नरकटियागंज, दूसरे दिन बेतिया, सुगौली, रक्सौल, बैरगनिया, सीतामढ़ी, जनकपुर रोड, कमतौल, दरभंगा, लहरिया सराय, समस्तीपुर, रूसेरा घाट, हसनपुर रोड, खगड़िया, मानसी एवं सिमरी बख्तियारपुर स्टेशनों पर रूकते हुए सहरसा 09.15 बजे पहुॅचेगी। इस विशेष गाड़ी की संरचना में साधारण श्रेणी के 18 तथा एसएलआर के 02 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जायेगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home2/apnamaui/public_html/wp-includes/functions.php on line 5420

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home2/apnamaui/public_html/wp-includes/functions.php on line 5420