चर्चा में

कोपागंज में थाना, अस्पताल व रैन बसेरा में अचानक आ धमके डीएम, लापरवाही पर चिकित्सकों को चेताया

मऊ। सावधान आप अपने जिम्मेदारी से बच नहीं सकते। आपको सरकार ने जो जिम्मेदारी दी है, आपने अपने नौकरी की बावत जो जिम्मेदारी ली है, उसकी बखूबी पालन करिए। क्योंकि आपकी सेवा जनता के लिए और जनता के सेवा में किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं है। यही चाह शासन का भी है और यही कोशिश जिला प्रशासन की। सरकार ने आपको ठंड में भी कार्य करने के लिए हर व्यवस्था दिया है।इसलिए उस व्यवस्था को बनाए रखने के लिए जनता की सेवा करते हुए आप ईमानदारी से अपने कर्तव्य को निभाइए। क्योंकि मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है। इन्हीं सब बातों को चरितार्थ करने के लिए भीषण ठंडी व सर्दी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थाना एवं रैन बसेरों का क्या हाल-चाल है इसके लिए तैनात अधिकारी ड्यूटी कर्मी अपने कार्यों को कितने बखूबी से निभा रहे हैं। इसका जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी प्रकाश बिन्दु गुरुवार की रात्रि अपने कार को कोपागंरज की ओर मुड़ने का इशारा कर चल दिये। जैसे ही जिलाधिकारी कोपागंज स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे तो देखें कि वहां साफ-सफाई के इंतजाम बेहतर नहीं है मौके पर डॉक्टर मौजूद नहीं थे जिलाधिकारी के पहुंचने की भनक लगने के बाद ही वहां पर चिकित्सक आए ऐसे में जिलाधिकारी ने तैनात चिकित्सकों व चिकित्साकर्मियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अपने कार्यों में शिथिलता कत्तई न बरतें। नहीं तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने साफ सफाई के लिए विशेष ध्यान देने की बात कही। अस्पताल में मौजूद दवाओं का निरीक्षण कर उसके उपलब्धता के बावत जानकारी लिया। वहां से जिलाधिकारी पूरी टीम के साथ कोपागंज थाने का औचक निरीक्षण करने धमक पड़े। तैनात मिले पुलिस कर्मियों से पूछताछ के बाद लेखाकार के कार्यालय में जाकर मुंशी से मुकदमों व एफआईआर के बावत जानकारी ली। उसके बाद जिलाधिकारी नगर पंचायत कोपागंज में इस भीषण ठंड व सर्दी से बचाव के लिए बनाए गए रैन बसेरों का जायजा लिया तथा वहां पर अलाव तथा लोगों को ओढ़ने व सोने के लिए बिस्तर का भी जायजा लिया। जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी उन्होंने अलावा का समुचित व्यवस्था जगह-जगह कराने का भी निर्देश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *