केन्द्रीय विद्यालय में स्वच्छता अभियान को लेकर शिक्षकों व बच्चों को दिलायी गयी शपथ
मऊ। केन्द्रीय विद्यालय भारत सरकार एवं केन्द्रीय विद्यालय संगठन के निर्देशानुसार केन्द्रीय विद्यालय मऊ में स्वच्छता पखवाड़ा दिनांक 01.09.2017 से 15.09.2017 तक मनाया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत स्वच्छता से संबंधित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। मंगलवार को प्रार्थना सभा में प्राचार्य ने सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को स्वच्छता से सम्बंधित शपथ दिलाया । इसके अतिरिक्त छात्रों ने नारा लेखन प्रतियोगिता, हिंदी और अंग्रेजी में भाग लिया जिसमें कनिष्ठ वर्ग में संध्या आठवीं ने पहला एवं सुमंगला आठवीं शताक्षी आठवीं कक्षा ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी तरह वरिष्ठ वर्ग में समृद्धि नवीं कक्षा ने प्रथम एवं आकृति नवीं कक्षा तथा मांडवी नवीं कक्षा ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया । इसके अलावा छात्रों ने विद्यालय परिसर के विभिन्न हिस्सों में सफाई से सम्बंधित कार्य किया।