Uncategorized

कुमुदलता मंडलायुक्त झांसी व मुकेश मेश्राम सचिव आयुष बने

लखनऊ। शासन ने 28 आईएएस का तबादला गुरुवार को किया था जिसमें सभी को विभागों का बंटवारा कर दिया गया। जिसमें मऊ की पूर्व जिलाधिकारी कुमुदलता श्रीवास्तव को झांसी का मण्डलायुक्त बनाया गया तथा मऊ में ही 2005 में जिलाधिकारी रहे मुकेश मेश्राम को सचिव आयुष बनाया गया। इसके अलावा संजय कुमार को राहत आयुक्त, रमेश मिश्रा-सचिव उच्च शिक्षा, शारदा सिंह-सचिव पंचायती राज, जय प्रकाश-सचिव महिला कल्याण, संध्या तिवारी-सचिव माध्यमिक शिक्षा, ओम प्रकाश वर्मा-गृह सचिव उत्तर प्रदेश, हृदय शंकर तिवारी-सचिव खेल कूद विभाग, सीताराम यादव-आईजी स्टाम्प, आनंद सिंह-सदस्य राजस्व परिषद, कामिनी चौहान को कमिश्नर सेलटैक्स बनाया गया। वहीं अजय शुक्ला को सचिव वित्त विभाग,अमित गुप्ता को एमडी उत्पादन निगम, रविंद्र गोडबोले को एसीईओ यूपीडा,प्रांजल यादव को मिशन निदेशक कौशल विकास मिशन, केके गुप्ता को एसीईओ ग्रेटर नोएडा बने, भावना श्रीवास्तव को वीसी अलीगढ़ प्राधिकरण, दीपचंद को एआईजी स्टाम्प बने, रामयज्ञ मिश्रा को अपर खाद्य आयुक्त, श्रीसचंद वर्मा को अपर श्रमायुक्त कानपुर, मनीषा त्रिघाटिया को सचिव बेसिक शिक्षा, नरेंद्र कुमार सिंह को रजिस्टार कोआपरेटिव, चंद्रपाल सिंह-सचिव समाज कल्याण, अल्का टंडन भट्नागर-निदेशक महिला कल्याण, सुधेश ओझा-सचिव ग्राम्य विकास, चंद्र प्रकाश त्रिपाठी-सचिव सिंचाई विभाग व सत्येंद्र सिंह को सचिव राष्ट्रीय़ एकीकरण का प्रभार दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *