अपना जिला

कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय का डीएम ऋषिरेन्द्र कुमार ने किया निरीक्षण दिया आवश्यक निर्देश

मऊ। रतनपुरा विकास खण्ड में गाढ़ा गांव में स्थित कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय (बालिका) का जिलाधिकारी ऋषिरेन्द्र कुमार द्वारा सोमवार को निरीक्षण किया गया। इस बालिका आवासीय विद्यालय में 84 छात्रायें रहकर पढ़ाई करती हैं। उ0प्र0 सरकार द्वारा इन बालिकाओं को निःशुल्क ड्रेस, किताबें सहित सारी सुविधायें प्रदान की जाती है। जिलाधिकारी ने सभी कक्षाओं में बालिकाओं से मिलकर उनकी पढ़ाई के बारे में प्रश्न किये तथा छात्राओं से भोजन सहित सभी सुविधाएं मिलने के बारे में पूछा जिलाधिकारी ने डी0सी0 अखिलेश सिंह को जनपद में स्थित चारों कस्तुरबा आवासीय बालिका विद्यालयों में कमियों या सुविधायें जो बतायी जाती हैं उसे कार्य योजना बनाकर दो दिन के अन्दर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं। जिलाधिकारी के निर्देश पर ही दो विद्यालयों में चाहरदीवारी का स्टीमेट बनाया जा रहा है। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों एवं ग्राम प्रधान को निर्देश दिये कि इस विद्यालय में सभी सुविधायें जो अनुमन्य है वे अवष्य मिले। जिलाधिकारी ने बताया कि इस बालिका विद्यालय में समाज के सबसे कमजोर वर्ग की बालिकायें षिक्षा प्राप्त कर रहीं हैं अतः हमें प्रयास करना होगा कि वो आगे की शिक्षा प्राप्त करतीं रहें तथा उन्हें अधिक से अधिक सुविधा मिल सके। जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान को भी सुविधायें देने में मद्द करने के निर्देश दिये गये।
उक्त अवसर पर कुमार हर्ष संयुक्त मजिस्ट्रेट, खण्ड शिक्षा अधिकारी राजेश, डी0सी0 अखिलेश सिंह उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *