एसबीआई में स्टाप कम जमाकर्ता परेशान, चेक क्लियरेंस में हो रही खूब देरी
दोहरीघाट/मऊ। कस्बे में स्थित भारतीय स्टेट बैंक एक ऐसा बैंक है जहाँ हर भारतीय इस स्टेट बैंक में खाता खोलकर अपने को गौरवान्वित महसूस करता है। वहीं इस बैंक में कर्मचारियों की भारी कमी होने से जमाकर्ता अपना खाता खोलकर लेन-देन न होने के कारण अपने को जहां मसोस रहे है वहीं बैंक में नया खाता खोलवाना टेड़ी खीर हो गयी है चेक जमा करने के बाद दो-दो महीने के बाद भी चेक क्लियरेंस नहीं हो रहा है। जमाकर्ता बैंक में दौड़ते-दौड़ते परेशान हो जा रहे है जिसकी शिकायत स्टेट बैंक के प्रबंधक से करने पर जबाब यही मिलता है कि स्टाप की कमी के कारण हर कार्य में देर हो रही है। गोंठा निवासी नीरज बर्नवाल जो एक व्यवसायी है उनका कहना है कि बैंक से हमारा लेन-देन है लेकिन इस समय न तो ट्रांजेक्शन हो पा रहा है और न ही पैसा ही निकल पा रहा है जब कि नये खाता खुलवाना तो इस बैंक बहुत मुश्किल हो गया है हिन्दुस्तान की पड़ताल के बाद पता चला कि इस बैंक एक प्रबंधक और एक कैशियर ही पूरे बैंक को चला रहे है जबकि इस बैंक में लगभग बीस हजार खाताधारक है जहां प्रतिदिन हजारों खाताधारकों का लेन-देन होता है ऐसे में एक ही कैश काउण्टर होने पर लम्बी कतार खाताधारकों के लेन-देन के लिए लग रही है सुबह से अगर कोई पैसा निकालने आता है तो उसे शाम तक पैसा निकालने के लिए जुझना पड़ता है उसके बावजूद भी लोगों को कैश न होने से निराश होकर लौटना पड़ता है। इस बावत पर बैंक प्रबंधक ने बताया कि स्टाप की कमी होने के कारण खाताधारकों को थोड़ी परेशानी हो रही है जबकि स्टाप के लिए उच्चाधिकारियों को पत्र लिखा गया है जैसे ही स्टाप बढ़ेगा खाताधारकों की समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जायेगा। इधर आये दिन स्टेट बैंक में स्टाप की कमी होने के कारण जमाकर्ता हंगामा खड़ा कर रहे है तथा प्रबंधक पर अपना गुस्सा उतार रहे है।