एसपी ने दिया मातहतों को निर्देश, छोटी से छोटी घटना की जानकारी रखें व आवश्यक कार्यवाही करें
मऊ। पुलिस लाईन के सभागार हाल में रविवार को सैनिक सम्मेलन/अपराध समीक्षा गोष्ठी आहुत की गयी, जिसमें पुलिस अधीक्षक ललित कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक शिवाजी शुक्ला, समस्त सर्किल के समस्त क्षेत्राधिकारी, एलआईयू प्रभारी श्री अशेषपाल सिंह, प्रतिसार निरीक्षक महेन्द्रपाल सिंह, समस्त थाना प्रभारी/प्रभारी निरीक्षक, एवं अन्य शाखाओं के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे। एसपी ने सर्वप्रथम कर्मचारियों की समस्या को सुना गया एवं उसके निदान हेतु प्रतिसार निरीक्षक व सम्बन्धित को सख्त निर्देशित किया गया व बताया गया कि सभी कर्मचारी अपने-अपने बीट क्षेत्र की छोटी से छोटी घटना की जानकारी रखें व आवश्यक कार्यवाही करें। तथा सभी कर्मचारियों को हिदायत दी गयी कि वो अपने-अपने बीट क्षेत्र में हीस्ट्रीशीटरों/असामाजिक तत्वों पर सतर्क दृष्टि बनाये रखे और अगर किसी प्र्रकार की घटना घटी तो सम्बन्धित के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। श्री सिंह द्वारा आगामी त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु सभी को धन्यवाद दिया गया सभी क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने क्षेत्र में हो रही चोरियों का जल्द से जल्द अनावरण करते हुये सतर्क दृष्टि बनाये रखें। साथ ही साथ पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि अपने थाना क्षेत्रों में रोजाना संदिग्ध/वाहनों की चेकिंग करायें एवं लम्बित विवेचनाओं का निस्तारण व पेन्डिंग प्रार्थना पत्रों का निस्तारण, वांछित/वारंटियों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द करें और अपने-अपने थाना क्षेत्र में रोजाना सक्रिय रात्रि गश्त करें जिससे चोरी की घटनाओं पर अंकुष लगाया जा सके।