खास-मेहमान

आज चाहे जो कुछ भी हूँ यह मलान की धरती व शहीद इंटर कालेज की शिक्षा की देन है : जयशंकर गुप्ता

मधुबन। गाँधी जयंती के उपलक्ष पर शहीद इंटर कालेज के प्रांगण में शहीद मित्र मण्डली प्रतियोगिया का पुरस्कार वितरण का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि देश व विदेश के जाने माने पत्रकार व प्रेस एसोसिएशन आफ इण्डिया के अध्यक्ष, राज्य सभा में मीडिया सलाहाकार जयशंकर गुप्ता रहे। कार्यक्रम में 50 बच्चों को प्रशस्ती पत्र व मेडल देकर पुरस्कृत किया गया।

अपने सम्बोधन में जयशंकर गुप्ता ने कहा कि आज चाहे जो कुछ भी हूँ आज यह मलान की धरती व शहीद इंटर कालेज की शिक्षा की देन है। वे इस धरती को बार-बार नमन् करते हैं। उन्होनें युवाओं को पत्रकारिता के तरफ भी रुझान करने के लिये प्रेरित किया। अपने कालेज के समय को याद करते हुए बच्चों को बताया कि उस समय हर शनिवार के दिन पक्ष-विपक्ष, वाद-विवाद प्रतियोगिताा होता था। उसे याद करते हुए कहा कि वह बहुत ही जबरजस्त प्रतियोगिता होता था। लोगों को अपने संघर्ष के बारे में बताए। कहा सदैव आगे बढ़ने की ओर मेहनत करते रहिए सफलता को कोई रोक नहीं सकता।

शहीद मित्र मण्डली के तरफ से राजकुमार मल्ल ने बच्चों का मनोबल बढ़ाया तथा कहा कि आगे बढ़कर इस धरती व कालेज का नाम रोशन करें। प्रभुनाथ मल्ल ने शिक्षा में गुरु शिष्य के रिश्ते को मजबूत करने पर बल दिया।प्रधानाचार्य योगेंद्र सिंह नेे आयोजक पंकज चौरसिया की प्रशंसा की, तथा शहीद इंटर कालेज के लिये हाल बनवाने के लिये सहयोग मांगे। इसके पूर्व स्कॉलर एकेडमी के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया, दीप प्रज्वलन मुख्य अतिथि जय शंकर गुप्त आदि ने किया। जय शंकर गुप्ता ने योगेंद सिंह को बहुत सारी किताबे भेंट स्वरूप दी। राजकुमार मल्ल ने बुद्ध जी की मूर्ति  जयशंकर गुप्ता को भेंट स्वरूप दिए। कालेज प्रांगण में अतिथि जयशंकर गुप्ता द्वारा पौधा रोपण भी किया गया।

इस अवसर पर पूर्व अध्यापक प्रभुनाथ मल्ल, विजय मल्ल, राजेंद्र तिवारी, वीरेंद्र पांडेय सहित भारी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थति रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री प्रभुनाथ मल्ल जी ने किया और संचालन डॉ आर ऐ यादव जी ने किया ।

One thought on “आज चाहे जो कुछ भी हूँ यह मलान की धरती व शहीद इंटर कालेज की शिक्षा की देन है : जयशंकर गुप्ता

  • Akhilesh Kumar Mall

    This function will be very good for all students who presented at time function. Have a nice future for all students which help and presented in this function.

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *