खास-मेहमान

राजनीतिक शान: संयुक्त राष्ट्र में भारत का प्रतिनिधित्व कर लौटे घोसी सांसद राजीव राय का भव्य स्वागत

मऊ, 22 अक्टूबर 2025। घोसी लोकसभा के लोकप्रिय सांसद राजीव राय ने भारत को वैश्विक मंच पर गौरवान्वित करते हुए संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के 80वें सत्र में भारत का प्रतिनिधित्व किया और 193 देशों के समक्ष भारत का पक्ष मजबूती से रखा। इस ऐतिहासिक क्षण के बाद जब वह अपने संसदीय क्षेत्र घोसी लौटे, तो कार्यकर्ताओं, समर्थकों और पार्टी पदाधिकारियों ने उनका ऐतिहासिक एवं भव्य स्वागत किया।

घोसी का पहला सांसद जो पहुंचे संयुक्त राष्ट्र महासभा तक

राजीव राय घोसी लोकसभा के इतिहास में पहले ऐसे सांसद बने हैं, जिन्हें भारत सरकार ने 15-सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल कर न्यूयॉर्क में आयोजित संयुक्त राष्ट्र महासभा में भेजा। वे उत्तर प्रदेश से इस प्रतिनिधिमंडल में शामिल होने वाले इकलौते सांसद रहे।

उनका यह संबोधन न केवल भारत की अंतरराष्ट्रीय छवि को मजबूती देने वाला रहा, बल्कि उन्होंने पूर्वांचल के एक छोटे से क्षेत्र घोसी को भी वैश्विक पटल पर पहुंचा दिया। उनके इस अद्वितीय योगदान को लेकर घोसी की जनता में गर्व और उत्साह का माहौल है।

रैली जैसा स्वागत: रसड़ा से मऊ तक जनसैलाब

22 अक्टूबर की सुबह जब राजीव राय रतनपुर ब्लॉक पहुंचे, तो रसड़ा से शुरू होकर रतनपुरा, अदरी मोड़, बलिया मोड़ होते हुए मऊ स्थित कैंप कार्यालय तक जगह-जगह उनका स्वागत होता रहा।

हर जगह समर्थकों ने उन्हें फूल-मालाओं से लाद दिया और ढोल-नगाड़ों के साथ नारे लगाते हुए अपनी भावनाएं प्रकट कीं।

सांसद राजीव राय ने मीडिया से कहा:

“मैं इस सम्मान के लिए अपनी पार्टी, विशेषकर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का आभारी हूं।

मेरा संबोधन अपने घोसी के मालिकों यानी जनता को समर्पित है।

चाहे वैश्विक मंच हो या गांव की नाली-सड़क की समस्या, मैं दोनों को समान गंभीरता से उठाता रहूंगा।

आज घोसी को अब पूरा देश ही नहीं, दुनिया भी जान रही है।”

मुख्य बातें संक्षेप में:

  • 🌐 संयुक्त राष्ट्र महासभा के 80वें सत्र में भारत का प्रतिनिधित्व
  • 🏛️ उत्तर प्रदेश से एकमात्र सांसद, जिन्हें प्रतिनिधिमंडल में जगह मिली
  • 📢 193 देशों के समक्ष भारत की मजबूत पैरवी
  • 🧡 घोसी से UNGA तक का सफर, क्षेत्र का ऐतिहासिक गौरव
  • 🙏 जनता को समर्पित संबोधन और बुनियादी मुद्दों पर प्रतिबद्धता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *