मादी सिपाह में जेई पर अवैध वसूली का आरोप, ग्रामीणों ने किया हंगामा
अमिला । बड़राव ब्लॉक क्षेत्र के मादी सिपाह में शुक्रवार सुबह ग्रामीणों ने बिजली विभाग के जेई पर अवैध वसूली और भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप लगाते हुए जोरदार प्रदर्शन किया।
सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मादी सिपाह सब स्टेशन पहुंच गए और नारेबाजी करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। प्रदर्शन में शामिल राम प्यारे यादव, अभिषेक राय, मनोज कुमार, नंदू सहित अन्य ग्रामीणों ने एक स्वर में जेई पवन मिश्रा पर आरोप लगाया कि क्षेत्र में बाईपास, लोड, गलत रीडिंग और फर्जी बिल भेजकर मनमाने तरीके से वसूली की जा रही है।
ग्रामीणों का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद न तो समस्या का समाधान हुआ और न ही जेई के खिलाफ कोई कार्रवाई की गई। इससे ग्रामीणों का आर्थिक व मानसिक शोषण हो रहा है, जो सरकार की मंशा के खिलाफ है।
ग्रामीणों ने एसडीओ घनश्याम यादव को ज्ञापन सौंपकर जांच कर कार्रवाई की मांग की। इस पर एसडीओ ने आश्वासन दिया कि शनिवार को गांव में कैंप लगाकर समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा।