UPSC की ISS परीक्षा की 12वीं रैंक के साथ टॉपर मऊ की शिवानी को “दयानन्द गौरव सम्मान”
मऊ। दयानन्द बाल विद्या मंदिर, मऊ की पूर्व छात्रा कु. शिवानी वर्मा ने UPSC की भारतीय सांख्यिकी सेवा (ISS) परीक्षा 2025 में ऑल इंडिया 12वीं रैंक हासिल कर मऊ जिले का मान पूरे देश में बढ़ा दिया। इस ऐतिहासिक सफलता के उपलक्ष्य में सोमवार को आर्य समाज, मऊ के सभागार में उनका सप्रेम सम्मान व अभिनन्दन समारोह आयोजित किया गया।
🎓 विद्यालय में सम्मान, जिले का गर्व
समारोह के मुख्य अतिथि प्रभारी प्रधान प्रहलाद वर्मा, विशिष्ट अतिथि मंत्री प्रशान्त रत्नम सिंह, और उपमंत्री राहुल सिंह ने शिवानी को “दयानन्द गौरव सम्मान”, स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्रम और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। साथ ही आनन्द कुमार ने उन्हें ‘सत्यार्थ प्रकाश’ सहित आर्य समाज की प्रेरणादायक पुस्तकें भेंट की गईं।
इस अवसर पर शिवानी के माता-पिता जितेन्द्र वर्मा और श्रीमती मधु वर्मा का भी पुष्प-मालाओं से सम्मान किया गया।
💬 प्रेरणादायक वक्तव्य
अपने सम्मान से अभिभूत होकर शिवानी वर्मा ने कहा:
“आज अपने विद्यालय में सम्मानित होकर अत्यंत गौरवान्वित हूं। सभी छात्र-छात्राओं से कहना चाहूंगी कि पूरे मन से पढ़ाई करें, कभी हार न मानें। उन्होंने कहा कि अगर आप मेहनत और लगन से पढ़ाई करेंगे तो सफलता अवश्य मिलेगी। कहा कि जब भी मेरी मदद की जरूरत हो, मैं सदा विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध रहूंगी।”
प्रभारी प्रधान प्रहलाद वर्मा ने कहा कि शिवानी वर्मा की इस गौरवमयी उपलब्धि पर पूरा मऊ गौरवान्वित है। आर्य समाज मऊ व दयानन्द बाल विद्या मंदिर मऊ के लिए इससे अविस्मरणीय पल कुछ नहीं हो सकता।
मंत्री प्रशान्त रत्नम सिंह ने कहा “शिवानी वर्मा ने कठिन परिश्रम से यह सफलता अर्जित की है, जिससे हम सभी गौरवान्वित हैं।” उन्होंने कहा कि शिवानी की यह सफलता दयानन्द बाल विद्या मंदिर के छात्र छात्राओं के लिए प्रेरणादायक होगी।
आनन्द कुमार ने कहा शिवानी ने यह सफलता अपने मेहनत व जुनून से पाया है लेकिन उनके इस सफलता से विद्यालय का नाम ऊँचा हुआ है।
उपमंत्री राहुल सिंह ने इस सफलता को “हजारों प्रतियोगियों के बीच अविस्मरणीय उपलब्धि” बताया। कहा शिवानी वर्मा ने 35 सफल परीक्षार्थियों में 12 वीं स्थान तो पाया लेकिन यह हज़ारों लोगों को पीछे छोड़ यह उपलब्धि हासिल की है।
सभा में उपस्थित लोग बार-बार तालियों की गड़गड़ाहट से शिवानी का स्वागत करते रहे।
✨ यह केवल एक सफलता नहीं, यह प्रेरणा की लौ है!
शिवानी वर्मा की यह उपलब्धि ना केवल उनके परिवार और विद्यालय, बल्कि पूरे मऊ जनपद के लिए एक प्रेरणास्त्रोत है। उन्होंने यह सिद्ध कर दिया कि संकल्प, समर्पण और परिश्रम से कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है.