बच्चों ने कृष्ण की लीलाओं का किया भावपूर्ण मंचन
मऊ। मुंशीपुरा बीना आर्ट गैलरी में श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर भगवान श्री कृष्ण के विभिन्न रूपों के लीलाओं पर आधारित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने राधा कृष्ण का रूप में धारण कर उनकी लीलाओं का मंचन कर सबका मन मोह लिया। 3 वर्ष से लेकर 12 वर्ष तक के बच्चों ने कार्यक्रम में प्रतिभा किया जिसमें श्री कृष्ण रूप में जोय, लक्ष्मी और तनु एवं राधा रूप में तृप्ति, शगुन नेहा और गोपियों के रूप में अनन्या, साक्षी ,राधिका, अंशिका, अनु, अक्षया, आस्था ने अपने अपने अभिनय एवं भावभंगिमा से सब का मन मोह लिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से वीना आर्ट गैलरी की संयोजिका श्रीमती बीना गुप्ता प्रवक्ता सोनी धापा खंडेलवाल बालिका इंटर कॉलेज मऊ एवं प्रीति चौधरी सहायक अध्यापिका सोनी धापा मऊ रहीं । इसके अलावा अनीता पिंटू पुष्पा आदि दर्शक रहे।