अपना जिला

पूर्वांचल के लोकप्रिय एंकर अभय तिवारी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया

आजमगढ़ की साहित्यिक और सांस्कृतिक धरती ने देश को कई रत्न दिए हैं – अयोध्या सिंह उपाध्याय ‘हरिऔध’, महापंडित राहुल सांकृत्यायन और कैफ़ी आज़मी जैसे महान व्यक्तित्व इसी भूमि की देन हैं। इसी श्रृंखला में एक और नाम तेजी से उभरा है – लोकप्रिय एंकर अभय तिवारी, जिनका जन्मदिन आज पूरे उल्लास और सौहार्द के साथ मनाया गया।

अभय तिवारी, जो शहर मुख्यालय के पश्चिमी छोर पर स्थित मतौलीपुर गांव के निवासी हैं, ने बहुत कम उम्र में ही एंकरिंग की दुनिया में अपनी अलग पहचान बना ली है। मंच कोई भी हो, कार्यक्रम चाहे जैसा हो, जब अभय तिवारी मंच पर होते हैं, तो उनके शब्दों की पकड़ और प्रस्तुति की ऊर्जा श्रोताओं को बांधकर रखती है।

इस खास मौके पर जनपद के कई स्थानों पर उनका जन्मदिन मनाया गया, जिसमें प्रमुख रूप से जे. डॉन वास्को स्कूल और श्री साईं होटल (रोडवेज, आजमगढ़) में आयोजित कार्यक्रम उल्लेखनीय रहा। श्री साईं होटल में हुए मुख्य समारोह में जिले के कई विशिष्ट और सम्मानित जन उपस्थित रहे और अभय तिवारी को शुभकामनाएं दीं।

🙏 अभय तिवारी ने सोशल मीडिया पर जताया आभार

अपने जन्मदिन पर मिली अपार शुभकामनाओं से अभिभूत होकर अभय तिवारी ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट साझा की। उन्होंने लिखा:

“मेरे जन्मदिवस पर विभिन्न संचार माध्यमों पर हजारों मैसेज, सैकड़ों पोस्ट, अनगिनत कॉल्स एवं प्रत्यक्ष मिलकर अपनी स्नेहिल शुभकामनाओं से इस दिन को इतना विशेष बनाने के लिए आप सभी शुभचिंतकों का कोटि-कोटि आभार। इस छोटे से जीवन में मैंने कुछ कमाया हो या न कमाया हो, पर आप जैसे सच्चे शुभचिंतकों का खजाना मुझे मिला है, जो मेरे लिए अनमोल है।”

“यदि कभी मैं अपने कर्मपथ से विचलित हो जाऊं, तो कृपया मुझे सही दिशा दिखाने का कष्ट अवश्य करें।”

🎙️ उपस्थित रहे ये विशिष्टजन

इस अवसर पर अनेक गणमान्य लोगों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और गरिमा प्रदान की। मुख्य रूप से उपस्थित रहे:

  • राजेंद्र प्रसाद यादव – प्रबंधक, सर्वोदय पब्लिक स्कूल
  • संजय कुमार राय – प्रबंधक, बाबा बैजनाथ जी पीजी कॉलेज, किशुंदासपुर
  • हेमंत उपाध्याय – प्रबंधक, बाबा भैरवनाथ जी इंटर कॉलेज
  • गोविंद दुबे – सचिव, अभिभावक संघ
  • जगदंबा उपाध्याय – वरिष्ठ पत्रकार
    साथ ही, जिले के अन्य सामाजिक, शैक्षिक व मीडिया जगत से जुड़े सैकड़ों लोगों की उपस्थिति ने इस कार्यक्रम को अविस्मरणीय बना दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *