चर्चा में

एक पति और दो पत्नियाँ: करवा चौथ का अनोखा उत्सव, दोनों के साथ किया पूजन

आगरा।‌जहां देशभर में पति-पत्नी के रिश्ते को लेकर अक्सर विवाद और झगड़ों की खबरें सुर्खियों में रहती हैं, वहीं ताजनगरी से इस बार कुछ अलग नज़ारा सामने आया। यहां एक पति ने अपनी दो पत्नियों के साथ मिलकर करवा चौथ का पर्व मनाया। तीनों ने एक ही छत के नीचे व्रत रखा और एक साथ पूजा-अर्चना की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

नगला बिहारी का मामला
एत्माद्दौला क्षेत्र के नगला बिहारी निवासी रामबाबू निषाद अपनी दो पत्नियों — शीला और मन्नू — के साथ करवा चौथ मनाते दिखाई दिए। बताया गया कि रामबाबू की पहली शादी शीला से हुई थी, लेकिन बाद में वह मन्नू से प्रेम करने लगे। परिवार की सहमति के बाद दूसरी शादी हुई और अब दोनों पत्नियाँ एक साथ सौहार्दपूर्वक रहती हैं।

करवा चौथ पर दोनों ने निर्जला व्रत रखा और चांद निकलने के बाद रामबाबू ने दोनों को माला पहनाई। तीनों के मुस्कुराते चेहरे और एकजुटता का यह दृश्य लोगों को चकित कर रहा है।

खेरागढ़ में भी ऐसा ही दृश्य
इसी तरह का एक और मामला खेरागढ़ में सामने आया, जहां एक व्यक्ति ने अपनी दोनों पत्नियों के साथ करवा चौथ का पूजन किया। बताया गया कि उन्होंने घर में विधिवत पूजा-अर्चना की और दोनों पत्नियों को उपहार दिए।

सोशल मीडिया पर चर्चा तेज
इन दोनों परिवारों के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब साझा किए जा रहे हैं। लोग इसे “अनोखा लेकिन सौहार्दपूर्ण उदाहरण” बताते हुए सराहना भी कर रहे हैं, तो कुछ इसे परंपरा से अलग दृष्टि से देख रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *