अपना जिला

मायावती का 62वां जन्मदिन जनकल्याणकारी दिवस के रुप में मनाया गया

मऊ। बहुजन समाज पार्टी द्वारा आयोजित पार्टी की मुखिया राष्ट्रीय अध्यक्ष कु0 मायावती का 62वॉ जन्म दिन जनकल्याणकारी दिवस के रूप मे 62 किलोग्राम का केक काटकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। सदर विधायक मोख्तार अंसारी के पब्लिक स्कूल के मैदान जंहागीराबाद में हजारो-हजार की संख्या में कार्यकर्ता व समर्थक के बीच में मुख्य अतिथि डा0 मदन राम जोनल इन्चार्ज मण्डल आजमगढ़ ने कहा कि आज देश व प्रदेश में भाजपा के झूठी सरकार में हो रही दलितों, शोषितों, मुसलमानों और अन्य पिछड़ी जातियों पर हो रहे अत्याचार अन्याय मॅहगाई से लोग त्रस्त हैं। उन्होने कहा कि गुण्डागर्दी, चोरी, छिनैती, बलात्कार चरम सीमा पर है। यहॉ तक माताओं एवं बहने सुरक्षित नही है। इसलिए देश व प्रदेश की सरकार को उखाड़ फेकने की जरूरत है। और आगामी 2019 के लोक सभा के चुनाव में बहुजन समाजपार्टी के प्रत्याशियें को इतना वोट से जितायें कि बहन जी का हाथ मजबूत हो व विपक्षियों का हौसला पस्त हो जाय।
यही बहन जी के जन्म दिन का बहुमूल्य सुन्दर उपहार होगा ।
जन्म दिन की अध्यक्षता करते हुए अब्बास अंसारी, पूर्वांचल इन्चार्ज ने कहा कि बहना जियो हजारों साल इस कल्याणकारी दिवस पर पार्टी के तरफ गरीबों को कम्बल जनता को केक व मिठाइयॉ, मेधावी छात्र/छात्राओं को सम्मानित किया गया। उन्होने कहा कि बहन जी के जन्मदिन के अवसर पर कढ़ाके की ठण्ड मे ठण्ड होते हुए भी इतनी तादात में लोग आये इससे लगता है बहन जी को देश का प्रधान मंत्री बनने से कोई रोक नही सकता। गरीबों की पार्टी के स्वागत में भगवान भी खुश होकर धूप देकर यह संकेत दिया है कि आगामी वर्षों में बहन जी को देश की मुखिया जरूर होगी। भाजपा की सरकार में चारो तरफ हो रही अन्याय जुल्म हत्या, बलात्कार मॅहगाई, भ्रष्टाचार इतना बढ़ जाता है कि गुण्डा जेल में होते या प्रदेश छोड़ बाहर छिप जाते हैं। उनके शासनकाल में बाग और बकरी एक ही घाट का पानी पीते हैं। कानून का राज होता है। सबको मान सम्मान होता है। कहीं भी सम्प्रदायिक दंगा नही होता है। अन्य सरकारों में प्रदेश के चारो दिशाओं में तमाम दंगे हुए हैं। भाजपा धर्म के नाम पर हिन्दू और मुसलमानों को आपस में बॉट कर वोट के लिए आपस में लड़ाती है। इससे सावधान रहने की जरूरत है।
विशिष्ट अतिथि नपा चेयरमैन तैय्यब पालकी, पूर्व विधान परिषद सदस्य दयाराम पाल, अजय राजभर, राजविजय, एम0एस0मोजाहिद, मिट्ठू राजभर, डा0 जयेन्द्र कुमार, राजू कुमार राजू, एजाज अहमद, कैलाश चौहान, भरत राजभर, संजय सागर, राजेश कुमार गौतम, डोमा राम साहनी, सुबाष राम, महेन्द्र राजभर, रमेश कुमार, अखिलेश कन्नौजिया, विजय बहादुर पाल, सुरेन्द्र राजभर, ललित कुमार अकेला, हेमन्त मौर्य, श्रीकान्त, गनी नुमानी एडवोकेट, सद्दाम हुसैन, जहागीर खॉन, कु0 रंजना, अध्यक्ष छात्र संघ मु0बाद गोहना, इशहाक खान, आदि लोग सम्मिलित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home2/apnamaui/public_html/wp-includes/functions.php on line 5420

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home2/apnamaui/public_html/wp-includes/functions.php on line 5420