प्रतिभावान ग्रामीण युवाओं को मंच देकर प्रतिभा प्रदर्शन करने अवसर प्रदान करने का उचित मंच है नेहरू युवा केन्द्र : मुन्ना
मऊ। गॉव में प्रतिभा की कमी नही है जरूरत है प्रतिभा को पहचानने की एवं उसे मंच तक पहुॅचाने की। प्रतिभावान ग्रामीण युवाओं को मंच देकर प्रतिभा प्रदर्शन करने अवसर प्रदान करने का उचित मंच नेहरू युवा केन्द्र है। उक्त उद्गार नेहरू युवा केन्द्र मऊ के तत्वावधान में जय मॉ खण्डवारी महिला महाविद्यालय के प्रांगण में आयोजित कलस्टर स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र से सम्मनित करने के बाद सपा नेता शिवप्रताप यादव मुन्ना ने व्यक्त किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबधंक डॉ. अरविन्द कुमार यादव ने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खेल केवल मनोरंजन नही आपसी मेलजोल बढाने का माध्यम भी है, खेलकूद के माध्यम से युवा स्वस्थ भी रहेगे और अपनी पहचान भी बनाएगे। दो दिनो तक आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता के के अंतर्गत बालीबाल में नेहरू युवा मण्डल महलीपुर ने दो सेट के मैच में क्रमशः 12 एवं 10 के सापेक्ष 15-15 अंक अर्जित कर अदरी को पछ़ाडते हुए शील्ड अपने नाम कर लिया। इसी प्रकार कबड्डी में गजेन्द्रपुर को हराकर पलिया ने विजेता का स्थान हासिल किया दूसरी ओर पुरूष गोलाफेंक में क्रमश: दिवाकर यादव प्रथम मनीष यादव द्वितीय दीपक यादव तृतीय महिलाओं के गोलाफेंक कार्यक्रम में संध्या मोदनवाल, प्रेमलता एवं अर्चना, महिलाओं की भाला फेंक प्रतियोगिता में अर्चना सिंह संध्या मोदनवाल तथा कुमारी खुशबू नें विजेता का स्थान प्राप्त किया । इस दौरान लम्बी कूद, ऊची कूद सोलह सौ मीटर के दौड में क्रमशः गांगुली यादव , आकाश पासवान, प्रद्युम्न सिंह ने विजेता का स्थान पा्रप्त किया ।कार्यक्रम के दौरान समाजसेवी नरेन्द्र तिवारी, अभय कुमार गांधी , लेखाकार ओम प्रकाश मिश्र, हंसराज चौहान, केदार राम, सौरभ तिवारी अशोक कुमार शर्मा आदि ने सहयोग किया। निर्णयन रमाशंकर यादव, अखिलेश यादव, रामानन्द पासवान मनिराम यादव ने किया। आभार अभिव्यक्ति युवा मण्डल अध्यक्ष अवनीश पाण्डेय ने किया।