अपना जिला

चाहे खाद्य हो या बाट, व्यापारी किसी भी सरकारी महकमें का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं करेगा:ओमर

मोहम्मदाबाद गोहना/मऊ। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष उमाशंकर ओमर व आईटी सेल के प्रदेश महामंत्री आनंद ओमर मंगलवार को मोहम्मदाबाद गोहना के शहीद चौक पर स्थित व्यापार मंडल के कार्यालय पर पहुंचकर वहां उपस्थित व्यापारियों की समस्याओं को सुना तथा कहा कि कोई भी सरकारी विभाग बाट माप, खाद्य विभाग हो अगर उसके द्वारा व्यापारियों के शोषण या उत्पीड़न किया गया तो व्यापार मंडल उक्त अधिकारी का जबरदस्त विरोध करेगा। व्यापार मंडल व्यापारियों के साथ होने वाले उत्पीड़न एवं शोषण को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे
श्री ओमर ने 9 अक्टूबर को मऊ नगर के रोडवेज बस स्टेशन के बगल में स्थित आशीर्वाद मैरिज हॉल में होने वाले व्यापारी महासम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर महासम्मेलन को शत प्रतिशत सफल बनाने तथा प्रदेश अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा का स्वागत करने की सभी व्यापारियों से अपील किया।
बैठक में आनंद ओमर, जगदीश प्रसाद गुप्ता, दीपक डायमंड अध्यक्ष प्रतिनिधि, प्रदीप गुप्ता, सत्यानंद वर्मा, धीरज वर्मा, मुस्ताक अली ,प्रदीप गुप्ता, सोनू राजभर, मोहनलाल गुप्ता, मनोज कुमार कश्यप, धर्मेंद्र गुप्ता आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *