मऊ में छठ पर्व पर रोटरैक्ट क्लब प्राइड मऊ की अनोखी सेवा पहल
🌅
मऊ। छठ महापर्व के पावन अवसर पर रोटरैक्ट क्लब प्राइड मऊ की ओर से शीतला माता मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के लिए निःशुल्क तुलसी ब्लैक टी वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस सेवा प्रकल्प के अंतर्गत मंदिर में पूजा करने आए श्रद्धालुओं को 4000 से अधिक कप तुलसी ब्लैक टी वितरित की गई।
इस आयोजन की सबसे बड़ी ख़ासियत यह रही कि — रोटरैक्ट क्लब के युवाओं ने स्वयं चाय बनाकर लोगों को पिलाई! 🙏☕
क्लब अध्यक्ष रोटरैक्टर सूर्यांशु सर्राफ ने बताया कि छठ पूजा जैसे लोक आस्था के पर्व पर श्रद्धालुओं की सेवा कर क्लब के सदस्यों ने समाजसेवा का एक सुंदर उदाहरण प्रस्तुत किया है।
इस अवसर पर रोटरैक्टर वेदांत वर्मा, रचित अग्रवाल, उत्सव जायसवाल, वरुण शर्मा, हर्ष वर्मा, गौरव वर्मा, यश अग्रवाल, आकाश जायसवाल और संस्कार सिंह ने मिलकर चाय वितरण में सक्रिय भूमिका निभाई।
रोटरैक्ट क्लब प्राइड मऊ द्वारा किया गया यह प्रयास स्थानीय लोगों द्वारा सराहा गया।
श्रद्धालुओं ने क्लब की इस पहल को मानवता और सेवा की भावना का प्रतीक बताया। 🌸

