शोक संदेश

हाएल यूनिवर्सिटी सऊदी अरबिया के पूर्व लेक्चरर मऊ निवासी मौलाना मज़हर अहसन अज़हरी का निधन

मऊ। हाएल यूनिवर्सिटी सऊदी अरबिया के पूर्व लेक्चरर, जामिया सलफिया बनारस के नाएब सदर व जामिया आलिया अरबिया मऊ के नाज़िम मुहल्ला डोमनपुरा चुंगी निवासी मौलाना मज़हर अहसन अज़हरी ने एक लंबी बीमारी के बाद आज 06 अक्टूबर 2025 को सुबह 6:50 बजे दुनिया को अलविदा कह दिया। इनके देहांत की खबर सुनते ही शोक की लहर दौड़ गई।
आपका जन्म 13 मई 1939 को हुआ था इनके पिता का नाम हाजी अब्दुल मन्नान था।
आपकी प्रारंभिक शिक्षा भी मदरसा आलिया अरबिया से हुई और यहीं से इन्होंने अरबी की पढ़ाई तीन जमाअत तक की, चौथी जमाअत के लिये मदरसा फैज़े आम में एडमिशन लिया फिर दारूल ओलूम देवबंद चले गए, उसके बाद जामिया अज़हर मिस्र में एडमिशन लिया फिर अमेरिका यूनिवर्सिटी काहेरा मिस्र से अरबी अदब से एम.ए किया फिर काहेरा युनिवर्सिटी मिस्र में ही पीएचडी में प्रवेश लिया लेकिन बीच में ही नौकरी मिल जाने के कारण आपकी पीएचडी पूरी नहीं हो सकी। शिक्षा के दौरान 1965 में ही आप काहेरा रेडियो स्टेशन से भी जुड़े रहे।
आप लगभग 20 साल से अधिक समय तक मदरसा आलिया अरबिया मऊ के नाज़िम रहे, 29 दिसंबर 1997 को पहली बार मदरसा आलिया अरबिया के नाज़िम का पद संभाला था जो 10 जून 2001 था उसके बाद दूसरी बार 13 जुलाई 2008 को मदरसा आलिया अरबिया के नाज़िम का पद संभाला जो अभी देहांत के समय तक जारी था।
इनकी नमाज़े जनाज़ा आज 06 अक्टूबर की शाम 6:30 बजे ईदगाह अहले हदीस डोमनपुरा पश्चिम इमामगंज मोड़ पर अदा की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *