मिसाल-ए-मऊ

मऊ के किसान आशीष राय को राज्यपाल ने किया सम्मानित

मऊ। जब किसी युवा का कार्य किसानी की हो और उसे अन्नदाता कहा जाता हो। और उसे उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी कुर्सी पर बैठी राज्यपाल के हाथों सम्मानित होने का अवसर मिले तो फिर जनपद का मान तो बढ़ ही जाता है। साथ ही हर किसान व नागरिक सीना गौरवान्वित हो जाता है।
आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज, अयोध्या के 27वें दीक्षांत समारोह में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय के कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने मऊ के कोपागंज क्षेत्र के लाड़नपुर चेराराम का पुरा निवासी किसान आशीष कुमार राय पुत्र स्वामीनाथ राय को दलहन-तिलहन एवं अनाज उत्पाद क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए कृषक सम्मान प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया है। आशीष राय को मिले इस सम्मान से समूचा मऊ गौरवान्वित है।
इसके पूर्व भी आशीष राय को प्रगतिशील किसान के रूप में पूर्व में मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा वर्ष 2019 में राज्यस्तरीय पुरस्कार के साथ दर्जन भर पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। राज्यपाल द्वारा पुरस्कृत होने पर आशीष राय को बधाई देने वालों का ताँता लगा हुआ है।
आशीष राय ने कहा कि कृषि कार्य में कृषि वैज्ञानिकों की दी जा रही तकनीकी को ज़रूर इस्तेमाल करना चाहिए इससे कृषि की पैदावार व लागत में लाभ होता है। उन्होंने कहा कि कृषि विज्ञान केंद्र पिलखी मऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक डाक्टर विनय कुमार सिंह, अंगद प्रसाद, मृत्युंजय सिंह, पंकज लाल व उनकी पूरी टीम ने समय-समय पर कृषि कार्य के लिए जानकारी देते रहते हैं जिससे उन्हें बहुत मदद मिलती है। मेरी कामयाबी के पीछे मऊ के कृषि वैज्ञानिकों का भी महत्वपूर्ण योगदान है।
बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से किसान नेता देव प्रकाश राय, किसान नेता राकेश सिंह, वीरेंद्र प्रताप सिंह, प्रशांत राय, शैलेश कुमार राय, प्रहलाद यादव, गौरव राय, शिवमणि राय कुलदीप यादव प्रमुख रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *