मऊ निवासी व एटीएस में डिप्टी एसपी विपिन राय के पिता रामाश्रय राय का निधन
मऊ जनपद के अमिला भटौली भटमीला के मूल निवासी और एटीएस यूपी लखनऊ में पुलिस उपाधीक्षक विपिन कुमार राय के पिता व वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामाश्रय राय का वाराणसी में पापुलर हास्पिटल में उपचार के दौरान रविवार की सुबह निधन हो गया। वे इधर कुछ दिनों से बीमार थे। उनकी शवयात्रा आज रविवार को लगभग 11 बजे वाराणसी के मर्णिकाघाट अंतिम संस्कार हेतु पहुंचेगी। उनके निधन का समाचार सुनते ही अमिला, मऊ, वाराणसी, गाजीपुर, आज़मगढ़ व लखनऊ शुभचिंतकों सहित परिजन, रिश्तेदार व पुलिस विभाग के लोगों शोकाकुल हो गए। उन्होंने मृतात्मा के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त किया।