देवप्रकाश राय के प्रयास से मऊ को मिला ओवरब्रिज, व्यापार मंडल ने दिया धन्यवाद
मऊ। नगर के विकास में सबसे बड़ा अवरोध बालनिकेतन के रेलवे क्रॉसिंग के दिन में पचासों बार खुलने और बंद होने से मऊ का व्यापार पूरी तरह से बंद होने के कगार पर आ गया था। जिससे अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल बार-बार उच्च अधिकारियों को इस विकराल समस्या के समाधान के लिए मांग कर रहा था परंतु आज तक किसी भी शासन ने ध्यान नहीं दिया। उस कार्य को किसानों के मसीहा ग्राम सहरोज के निवासी देवप्रकाश राय ने पूरा कर विकास पुरुष स्वर्गीय कल्पनाथ राय की याद ताजा कर दिया। स्वर्गीय राय साहब के सपनो को पंख लगाने में देवप्रकाश राय के योगदान को अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जनपद मऊ हृदय से आभार व्यक्त करता है। उक्त विचार है अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जनपद मऊ के जिलाध्यक्ष डा रामगोपाल के हैं। वे सदर बाजार स्थित संगठन के शिविर कार्यालय पर आयोजित बैठक में जीरो बी रेलवे क्रॉसिंग पर उपरगामी सेतु के बनने हेतु 99करोड़ 92लाख 63हजार की धनराशि देवप्रकाश राय के प्रयास से स्वीकृत होने के समाचार दे रहे थे। उन्होंने कहा की श्री राय के प्रयास से सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मऊ कि इस गंभीर समस्या से निजात दिलाने के लिए अपनी सहमति प्रदान कर दी है जिसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व देवप्रकाश राय का व्यापारी समाज धन्यवाद ज्ञापित करता है। उन्होंने कहा कि ओवर ब्रिज बनने के समाचार को सुनते ही समग्र व्यापारी समाज गदगद तथा पुलकित हो गया। डा गुप्त ने बताया कि उक्त पुल फोर लेन का होगा। मऊ के विकास में समग्र योगदान देने के देवप्रकाश राय को बार बार धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से कन्हैया लाल जायसवाल, अजहर फैजी, आनंद गुप्ता, संजय सर्राफ, अभिषेक मद्धेशिया, मुन्नू बरनवाल, अनवर अली, हाजी इफ्तेखार अहमद, अरुण जायसवाल, हरि शंकर गुप्त, महातम यादव, गामा यादव, जावेद तरफदार आदि मौजूद रहे।