मऊ में रोटरी क्लब की दोहरी प्रेरणा: एक बेटी का सम्मान, एक ज़िंदगी को सहारा
o रोटरी क्लब मऊ की दोहरी मिसाल — प्रतिभा का सम्मान और मानवता की सेवा
रोटरी क्लब मऊ ने एक ही दिन में समाज के दो महत्वपूर्ण क्षेत्रों — शिक्षा और मानवीय सेवा — में सराहनीय कार्य कर समाज के लिए प्रेरणास्रोत बनने का कार्य किया।
🔹 सम्मान:
मऊ की बेटी शिवानी वर्मा, जो हाल ही में UPSC / ISS परीक्षा में चयनित हुई हैं, को रोटरी क्लब मऊ द्वारा सम्मानित किया गया।
शिवानी की यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे जनपद मऊ के लिए गौरव का क्षण है। उन्होंने सिद्ध किया कि छोटे शहरों के युवा भी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकते हैं।
🔹 सेवा:
वहीं, पूराघाट निवासी अतिकुर रहमान, जिनका कुछ समय पूर्व सड़क दुर्घटना में दाहिना पैर कट गया था, को रोटरी क्लब मऊ ने कृत्रिम पैर लगवाकर फिर से चलने के योग्य बनाया।
यह न सिर्फ़ संवेदना का प्रतीक है, बल्कि एक जीवंत उदाहरण है कि रोटरी क्लब मानवता की सेवा में अग्रणी है।
🗣️ इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष रोटेरियन डॉ. ए.के. सिंह ने कहा:
“रोटरी का उद्देश्य केवल सेवा करना नहीं, बल्कि समाज में आशा और प्रेरणा जगाना है।”
रोटेरियन डॉ. संजय सिंह (असिस्टेंट गवर्नर) ने कहा:
“यह दोनों कार्य समाज में उम्मीद और उत्तरदायित्व का प्रतीक हैं।”
वरिष्ठ रोटेरियन डॉ. एस.सी. तिवारी बोले:
“रोटरी की पहचान आयोजनों से नहीं, बल्कि उसके मानवीय प्रभाव से होती है।”
क्लब सचिव रोटेरियन डॉ. एस. खालिद ने सभी अतिथियों, सहयोगियों और रोटरी परिवार के सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
📍 उपस्थित गणमान्य रोटेरियन:
डॉ. असगर अली सिद्दीकी, पुनीत श्रीवास्तव, सौरभ बरनवाल, तेज प्रताप तिवारी, राकेश अग्रवाल, अनूप अग्रवाल, मनीष तानवानी, बालकृष्ण थरण आदि।

