हनुमान चालीसा का सवा लाख पाठ: 5000 भक्त एक साथ करेंगे महायज्ञ
स्थान: श्री शीतला माता धाम, अस्तुपुरा | तारीख: 14 दिसंबर, रविवार
मऊ। नगर में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार करते हुए श्री हनुमत कृपा सेवा समिति द्वारा एक भव्य आयोजन की घोषणा की गई है। समिति के प्रमुख चंद्र शेखर अग्रवाल ‘चंदू चाचा’ ने जयकृष्ण उपाध्याय के निवास पर हुए श्री सुंदरकाण्ड पाठ के दौरान कहा कि:
“श्री हनुमान चालीसा का नियमित पाठ करने मात्र से रोग, दोष और व्याधियाँ समाप्त हो जाती हैं। थोड़ी सी ही साधना से हनुमान जी प्रसन्न होकर मन को सकारात्मक दिशा में मोड़ देते हैं और सभी मनोकामनाएं पूर्ण कर देते हैं।”
इस अवसर पर अरुण वर्मा और रवि प्रकाश बरनवाल ने सभी सनातन धर्मावलंबियों से इस अद्भुत आयोजन में भाग लेने का आवाहन किया।
समिति की तीसरी बैठक में डॉ. राम गोपाल वेद नारायण मिश्र, अजय मिश्र, आशीष कुशवाहा आदि ने उत्साहवर्धक भाषण देते हुए आग्रह किया कि सभी श्रद्धालु समय से पंजीकरण कर अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।
🎶 श्री सुंदरकाण्ड पाठ के दौरान मनोज तिवारी, आशीष सिंह, सुनील चौबे, धनंजय वर्मा आदि ने मधुर धुनों में पाठ प्रस्तुत कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
🌺 कार्यक्रम का समापन श्री राम दरबार की आरती, भोग और प्रसाद वितरण के साथ हुआ।
🔸 मुख्य रूप से उपस्थित रहे:
राम भुवन शर्मा, ठाकुर प्रसाद शर्मा, प्रमोद शर्मा, मोती लाल विश्वकर्मा, संजय वर्मा, राजेंद्र सिंह, अनिल शर्मा, अमर सिंह कुशवाहा, श्री राम लोहिया, जे एन सिंह, संदीप राय, विभूति नारायण उपाध्याय, आनंद गुप्ता, राजेश क्षितिजा, कमलेश सिंह, विनोद गुप्ता सहित सैकड़ों श्रद्धालु।