कोचिंग के लिए निकला किशोर रहस्यमय ढंग से लापता, परिवार बेहाल — पुलिस तलाश में जुटी
#मऊ #दोहरीघाट #लापता_किशोर #PoliceSearch #सामाजिक_अपील #UPNews #MissingAlert
मऊ। जनपद के दोहरीघाट थाना क्षेत्र के कस्बा दोहरीघाट के मोहल्ला चमरौटी वार्ड नं० 4 निवासी प्रिंस मद्धेशिया (16 वर्ष) पुत्र रितेश मद्धेशिया सोमवार सुबह कोचिंग सेंटर के लिए निकले, लेकिन 24 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बावजूद अब तक घर नहीं लौटे।
परिजनों ने बताया कि प्रिंस का रंग हल्का गेहुंआ, कद लगभग 5 फुट है। घरवालों और मित्रों ने काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
सूचना मिलते ही दोहरीघाट पुलिस ने किशोर की तलाश शुरू कर दी है। क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और आसपास के थानों को भी अलर्ट किया गया है।
पुलिस व समाजसेवियों की अपील
किसी भी व्यक्ति को प्रिंस मद्धेशिया के संबंध में जानकारी मिलने पर नीचे दिए गए नंबरों पर तत्काल सूचना देने की अपील की गई है —
📞 9793297825 — राजेश कुमार गुप्ता, प्रदेश सचिव, समाजवादी पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ
📞 9454403961 — प्रभारी निरीक्षक, दोहरीघाट थाना
📞 8090951234 — रितेश मद्धेशिया (पिता)
परिवार की गुहार
परिवार का कहना है —
“हमारा बेटा कोचिंग के लिए निकला था, अब तक कोई खबर नहीं है। कृपया जो भी उसे देखे, तुरंत सूचना दे।”