इनरव्हील क्लब ने किया जीएसटी पर ज्ञानवर्धक कार्यक्रम का आयोजन
मऊ। इनरव्हील क्लब के तत्वावधान में सोमवार को एक ज्ञानवर्धक कार्यक्रम का आयोजन नगर के सहादतपुरा स्थित मसाला दरबार रेस्टोरेंट में किया गया, जिसकी अध्यक्षता क्लब की अध्यक्षा मीना अग्रवाल ने की। कार्यक्रम में जीएसटी डिप्टी कमिश्नर नितिन श्रीवास्तव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने उपस्थित महिलाओं को जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ साझा कीं और इसके व्यावहारिक उपयोग पर विस्तार से चर्चा की।
कार्यक्रम के दौरान प्रश्नोत्तर सत्र भी रखा गया, जिसमें क्लब की सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। श्रीवास्तव ने सभी सवालों के जवाब सरल व स्पष्ट रूप में दिए। इस अवसर पर पत्रकार बंधु विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
क्लब की वरिष्ठ सदस्य आशा खत्री, तान्या नारायण, शरद टंडन, सचिव डॉ. अंजुला द्विवेदी, कोषाध्यक्ष डॉ. सुधा त्रिपाठी, संपादक रीतू अग्रवाल, आईएसओ निधि अग्रवाल, उपाध्यक्ष ज्योति सिंह, डॉ. रुचिका मिश्रा, पूर्व अध्यक्ष मीना लाल समेत अनेक सदस्याएं उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम ज्ञानवर्धक, प्रेरणादायक और सफल रहा। इस अवसर पर उपस्थित सभी ने इस संदेश को आत्मसात किया कि —
“करदाता ही देश का निर्माता है।”