मिसाल-ए-मऊ

संयुक्त राष्ट्र के महाअधिवेशन में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे घोसी के सांसद राजीव राय

मऊ, 6 अक्टूबर। घोसी लोकसभा के लिए आज का दिन ऐतिहासिक बन गया है। घोसी के सांसद राजीव राय को संयुक्त राष्ट्र संघ (UN) की महासभा के 80वें सत्र में भारत का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला है। यह अधिवेशन 8 से 14 अक्टूबर तक अमेरिका के न्यूयॉर्क में आयोजित किया जा रहा है।

सांसद राजीव राय भारत की ओर से इस महाअधिवेशन को संबोधित करेंगे और अपने संबोधन के दौरान विभिन्न वैश्विक मुद्दों पर देश का पक्ष मजबूती से रखेंगे। साथ ही वे कई देशों के प्रतिनिधियों, राजनयिकों (डिप्लोमेट्स) और नीति निर्धारकों के साथ होने वाली बैठकों में भी हिस्सा लेंगे।

यह अवसर न केवल घोसी बल्कि पूरे जनपद मऊ के लिए गर्व का विषय है, क्योंकि घोसी लोकसभा के इतिहास में पहली बार कोई सांसद संयुक्त राष्ट्र संघ के कार्यक्रम का हिस्सा बनने जा रहा है।

केंद्र सरकार ने राजीव राय को यह जिम्मेदारी उनकी बेहतरीन कार्य क्षमता, प्रभावशाली वाकपटुता और पिछले विदेशी दौरों में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए सौंपी है। उल्लेखनीय है कि हाल ही में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद गठित भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल में भी राजीव राय शामिल रहे थे, जहाँ उन्होंने पाँच देशों की यात्रा कर भारत का पक्ष प्रभावशाली ढंग से रखा था।

लोकसभा चुनाव जीतने के बाद से ही राजीव राय अपनी सक्रियता और जनसंपर्क के कारण चर्चा में बने हुए हैं — चाहे संसद की कार्यवाही में भागीदारी हो या अपने क्षेत्र की जनता के सुख-दुख में शामिल होना, हर जगह उनकी सशक्त उपस्थिति महसूस की जाती है।

संयुक्त राष्ट्र महासभा में उनके चयन की सूचना मिलते ही घोसी और आसपास के क्षेत्रों में खुशी की लहर दौड़ गई। लोग एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई देते नजर आए।

घोसी के नागरिकों ने कहा कि यह पल क्षेत्र के लिए “गौरव और प्रेरणा का क्षण” है, जब उनके सांसद वैश्विक मंच पर भारत की आवाज़ बनने जा रहे हैं।

One thought on “संयुक्त राष्ट्र के महाअधिवेशन में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे घोसी के सांसद राजीव राय

  • राजेश कुमार सिंह

    यह हमारे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है । महासभा के ऐतिहासिक पल का साक्षी और सहभागिता अपने आप मे ऐतिहासिक होगा ।
    आप के माध्यम से माननीय सांसद महोदय को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ 💐
    यह पल उनकी प्रतिभा / प्रस्तुति के बल पर मिला होगा ।
    स्वतन्त्रा संग्राम से लेकर अभी तक मऊ प्रतिभाओं की धरती रही है ।
    सादर

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *