अपना जिला

पुलिस अधीक्षक ने श्रद्धालुओं को बांटा हलवा प्रसाद

मऊ। पुलिस अधीक्षक इलामारन जी ने नवरात्रि के नवमी तिथि की शाम नगर के बाल निकेतन तिराहे पर श्रद्धालुओं का हलवा प्रसाद वितरण किया।
जयसवाल समाज सेवा समिति द्वारा लगातार 13 में वर्ष आयोजित हलवा प्रसाद, पानी वितरण, खोया पाया केंद्र, भूले भटके शिविर का उद्घाटन करते हुए कहाकि जन सहयोग से संचालित ऐसे शिविरों के माध्यम से एक तरफ जहां लोगों की सेवा हो पाती है वहीं प्रशासन को भी बड़ा सहयोग प्राप्त होता है। गौरतलब हो कि इस वर्ष इस कैंप में ऑल इंडिया सेल्स एवं मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव संगठन द्वारा आकस्मिक स्वास्थ्य सेवा शिविर भी लगाया गया था। जहां कुशल चिकित्सकों के नेतृत्व में आकस्मिक सेवा के भी व्यवस्था उपलब्ध कराई गई थी। जिसका उद्घाटन जिलाध्यक्ष भाजपा रामाश्रय मौर्य ने किया।
जिलाध्यक्ष लाल बहादुर जायसवाल के अनुसार इस वर्ष 17 कुंतल हलवा व 250जार पानी के माध्यम से लगभग 25000 से अधिक श्रद्धालुओं की सेवा की गई है। इस अवसर पर प्रतीक जायसवाल, श्रीराम जयसवाल, दीपक जायसवाल, मुन्ना जी जायसवाल, नीरज जायसवाल, पंकज, नवीन, अमित, कन्हैयालाल, तेजप्रताप सहित बड़ी संख्या में लोग सेवा करते रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *