अपना जिला

मऊ में तम्बाकू नियंत्रण को लेकर कार्यशाला का आयोजन

नगर पालिका में ‘‘राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम’’ के अन्तर्गत कार्यशाला का आयोजन*

तम्बाकू सेवन से व्यक्ति अपने जीवन को स्वयं जोखिम में डाल देता है-अरशद जमाल

मऊनाथ भंजन। नगर पालिका परिषद के मीटिंग कक्ष में ‘‘राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम’’ के अन्तर्गत जिला तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ-मऊ एवं पालिका के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ एक विशेष बैठक सम्पन्न हुयी। इस बैठक में तम्बाकू सेवन से उत्पन्न होने वाले रोगों एवं विकारों पर विस्तृत चर्चा करते हुये इसके बचाव के उपायों पर भी बात चीत की गयी। प्रशिक्षण के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यशाला में संयुक्त रूप से यह संकल्प लिया गया कि हम मानव जीवन की रक्षा एवं सुरक्षा के प्रति आम लोगों को तम्बाकू सेवन से रोकने एवं तम्बाकू सेवन न करने के लिये लगातार प्रेरित करते रहेंगे ताकि लोगों का स्वास्थ्य बेहतर बना रहे।

कार्यशाला में पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल ने अपने सम्बोधन में तम्बाकू के सेवन एवं किसी भी प्रकार से अल्कोहल ग्रहण करने वालों के प्रति अपनी घोर चिंता जताते हुये कहा कि मुझे लगता है कि ऐसे लोग अपने सुखमय जीवन के ह्रास के साथ ही समाज की उन्नति को भी बाधित करते हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी सकारात्मक कार्य करने हेतु व्यक्ति का स्वस्थ्य रहना आवश्यक है जबकि तम्बाकू सेवन करने वाला व्यक्ति अपने स्वास्थ्य को ही जोखिम में डाल देता है जिससे इसके जीवन का लक्ष्य विलुप्त हो कर समाज के हितों के विपरीत प्रभाव डालने लगता है। इस लिये सभी से मेरी यह विनम्र अपील है कि तम्बाकू सेवन से अपने आप को बचायें।
बैठक में स्वास्थ्य विभाग से हेल्थ सोसाइटी लखनऊ के वालेन्टीयर दिलीप पाण्डेय ने उपस्थित लोगों से स्वास्थ्य को पूर्ण रूप से कुप्रभावित करने वाले तत्वों (तम्बाकू) से स्वयं को दूर रखने की प्रेरणा दते हुये कहा कि तम्बाकू मानव के शरीर के लिये अत्यन्त घातक है। इसके सेवन से आम व्यक्ति कई प्रकार की बीमारियों से ग्रसित हो जाता है जिन में कैंसर, मुंह के कैंसर, मांसिक स्वास्थ्य पर कूप्रभाव, मांसिक रोग, हृदय रोग, मधुमेह, टीबी, लकवा, दृष्टिविहीनता, फेफड़ा रोग एवं श्वास रोग आदि के इलावा भी बहुत से रोग शामिल हैं। उन्होंने जीवन को स्वस्थ्य एवं सुरक्षित रखने हेतु तम्बाकू के सेवन से स्वयं को दूर रखने की सलाह दी।
नगर पालिका के कर अधीक्षक-संतोष कुमार ने अपने प्रेरक वक्तब्य में कहा कि तम्बाकू सेवन से व्यक्ति नाना प्रकार के रोगों से ग्रसित हो कर अपने स्वस्थ्य जीवन को स्वयं ही नष्ट करने का कारण बन जाता है और उसका परिवारिक एवं सामाजिक जीवन भी बर्बाद हो जाता है।
राजस्व निरीक्षक-अमृता राय ने कहा कि व्यक्ति स्वयं को तम्बाकू सेवन से बचा कर अपने सुखमय जीवन का पूर्ण लाभ उठा सकता है क्यों कि ऐसा करने से वह कई प्रकार के शारीरिक विकारों से बचा रहता है।
सफाई एवं खाद्य निरीक्षक-सत्य प्रकाश व नरेन्द्र कुमार ने संयुक्त रूप से लोगों को प्रेरित करते हुये कहा कि हम अपने पद एवं जिम्मेदारियों के प्रति लगातार पूरे नगर की अवाम के बेहतर स्वास्थ्य पर काम कर रहे हैं। इसी क्रम में नगर को साफ एवं स्वच्छ रखकर बीमारियों से बचाते हैं पर तम्बाकू सेवन जैसी बुरी एवं जीवन को नष्ट कर देने वाली आदत से भी समाज को बचाना नितांतावश्यक है जिसके हेतु हमें स्वयं भी बचना है और लोगों को भी ऐसे सामाजिक एवं स्वास्थ्स घातक कृत्यों से बचाना है। एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते यह भी हमारे कर्तब्यों में शामिल है।
जिला तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ-मऊ की उक्त कार्यशाला में वालेन्टियर हेल्थ सोसाइटी लखनऊ-दिलीप पाण्डेय, जनपद सलाहकार-डा0 अश्वनी सिंह, काउन्सेलर-विरेन्द्र यादव, सोशलवर्कर-लक्षमी कान्त दूबे, कर अधीक्षक-संतोष कुमार, राजस्व निरीक्षक-अमृता राय, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक-सत्य प्रकाश व नरेन्द्र कुमार, जे0ई0 जल-पंकज कुमार वर्मा, निर्माण लिपिक-धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय, जलकल लिपिक-कमलेश कुमार पाण्डेय, जे0ई0 निर्माण मनोज कुमार, अनित सिंह, मोहम्मद फैसल, रजीउल्लाह खां समेत पालिका के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *