रश्मिका मंदाना का फेक वीडियो की सच्चाई आई सामने, जानिए कैसे बनाया गया फर्जी वीडियो।
अभिनेतत्री रश्मिका मंदाना का एक फेक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, वीडियो में देख जा सकता है एक महिला लिफ्ट में एंट्री लेती है जिसाक चेहरा रश्मिका मंदाना से मिलता है। ये वीडियो कई दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है…वीडियो के सामने आने के बाद अमिताभ बच्चन फिल्म गुडबाय की अपनी को-स्टार रश्मिका के सपोर्ट में उतरे, साथ ही अमिताभ बच्चन ने जल्द ही दोषियों के खिलाफ लीगन एक्शन की मांग की…बिग बी के फैंस भी रश्मिका के साथ खड़े नजर आए।
दरअसल रश्मिका मंदाना का एक वीडियो पिछले कई दिनों से वायरल हो था..जिसे बताया गया कि इस वीडियो AI के जरिए बनाया गया था। जो हुबहू रश्मिका जैसी दिखती है, उस महिला के चेहरे को AI के डीपफेक टेक्नोलॉजी की मदद से बिल्कुल रश्मिका जैसा बना दिया गया है। जिसके बाद इस वीडियो को वायरल कर दिया गया। लेकिन जब मीडिया में ये खबर आई तो सच्चाई सामने आई। रश्मिका के अलावा कई लोग साइबर क्राइम का शिकार हो चुके हैं। AI के बढ़ते इस्तेमाल से ऐसी घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं।
फेक वीडियो पर फिल्म अभिनेत्री रश्मिका मंदाना का भी बयान सामने आया है…इंस्टग्राम पर स्टोरी शेयर कर उन्होंने लिखा है कि ये जो ऑनलाइन मेरे खिलाफ फैलाए जा रहे हैं, उसे शेयर करते हुए मुझे बहुत दुख हो रहा है….ये बहुत ही खतरनाक है, इस वायरल वीडियो से मैं काफी डरी हुई हैं। ईमानदारी से कहूं तो ऐसा कुछ केवल मेरे लिए ही नहीं, बल्कि हममें से हर एक के लिए बेहद डरावना है, जो इस टेक्नोलॉजी के मिस यूज की वजह से खतरे में आ गए हैं।