शमशेर यादव जगराना ने बलिया में अधिवक्ताओं से मिल माँगा समर्थन
बलिया । बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आगामी चुनाव में प्रत्याशी व हाई कोर्ट के अधिवक्ता डा शमशेर यादव जगराना पिछले एक सप्ताह से बलिया जिला में कैंप कर बलिया की जिला कचहरी परिसर सहित रसड़ा, बलिया, सिकंदरपुर, बांसडीह बैरिया,रसड़ा,सहित बेल्थरा रोड में शुक्रवार को बार एसोसिएशन में बैठक कर अधिवक्ताओं से मिलकर प्रथम वरीयता मत एवम् समर्थन की अपील की। ज्ञातव्य हो को डा शमशेर यादव जगराना पूर्व मंत्री शारदा नंद अंचल के शिष्य हैं और यहां के स्थानीय अधिवक्ता गण का भारी समर्थन प्राप्त हो रहा है। श्री जगराना डीसीएसके पी जी कालेज के छात्रनेता रहे हैं तथा सहकारिता में विभिन्न केंद्रीय कमेटी सहित जिला सहकारी बैंक मऊ के निदेशक रहे हैं। बलिया जनपद के सभी बार में उनका स्वागत तथा भाषण हो रहा। स्थानीय अधिवक्ता डा जगराना भारी समर्थन प्राप्त कर रहे हैं।