अपना जिला

RBSK के कैंप में 16 जन्मजात गूंगे और बहरे बच्चे मिले, रेफर

मऊ, 22अप्रैल 2024। जिला चिकित्सालय सभागार में जन्म से 5 वर्ष तक के गूंगे और बहरे बच्चे का विभागीय खर्चे पर स्क्रीनिंग स्वास्थ्य शिविर का आयोजन स्व एस एन मेहरोत्रा मेमोरियल ईएनटी फाउंडेशन, कानपुर के सहयोग से आरबीएसके कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित हुआ।
कार्यक्रम में आरबीएसके टीम, आंगनबाड़ी एवम आशाओं द्वारा चिन्हित बच्चो को सभी संबंधित आरबीएसके टीमों एवम आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा लाया गया।

इस शिविर में कुल 100 बच्चो का पंजीकरण हुआ, जिसमे जन्मजात गूंगे बहरे का स्वास्थ्य विभाग के खर्चे पर ऑपरेशन के लिए 16 बच्चो को चिन्हित कर स्व.एसएन मेहरोत्रा मेमोरियल ईएनटी फाउंडेशन, कानपुर के लिए संदर्भित किया गया।

नोडल अधिकारी डा. बीके यादव द्वारा कैंप में पूर्व में जन्मजात बहरापन के उपचार के लिए चिन्हाकन कर संदर्भित करने में अच्छा प्रदर्शन करने वाले आरबीएसके टीम लीडर को संबंधित संस्था का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस शिविर में जनपद स्तर से जिला कार्यक्रम प्रबंधक एनएचएम, डीईआईसी प्रबंधक आरबीएसके, जिला आडियोलोजिस्ट, हेल्प डेस्क मैनेजर, इत्यादि एवम संबंधित संस्था के प्रोग्राम मैनेजर, एडियोलॉजिस्ट उपस्थित रहे।

Meeting with officials of food department in municipality

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *