अभिषेक को मिला 67वीं राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में कांस्य पदक
बलिया। रतसर इंटर कॉलेज रतसर में 12वीं कक्षा में अध्यनरत अभिषेक कुमार गुप्ता पुत्र विनोद गुप्ता सिकरिया कला के 67वीं राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता अयोध्या 2023 अंडर 19 आयु वर्ग और माइनस 70 किलो वजन वर्ग में कांस्य पदक विजेता, क्षेत्रीय खेल में तीन गोल्ड मेडल (100 मीटर, 200 मीटर, लांग जंप) एवं जनपद स्तरीय खेल में 100 मीटर में सिल्वर मेडल और लॉन्ग जंप में ब्रोंज मेडल पदक लाने के उपलक्ष्य में सम्मान समारोह विद्यालय प्रांगण में आयोजित किया गया। जिसमें रतसर इंटर कॉलेज रतसर बलिया के प्रबंधक मुक्तानंद सिंह की अध्यक्षता में विशिष्ट अतिथि पूर्वान्चल के विख्यात कवि नन्द जी नन्दा को अंगवस्त्रम से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि निवर्तमान ग्राम प्रधान रतसर कला स्मृति सिंह और अक्सा सचिव दीप्ती सिंह रहीं। उनके द्वारा अभिषेक कुमार गुप्ता को सम्मानित किया गया। विशेष योगदान विद्यालय के शिक्षक विजय कुमार पांडेय और अतुल पाण्डेय जी का रहा। अब सरकारी विद्यालय के सीमित संसाधन वाले बच्चे भी आगे बढ़ रहे हैं ये किसी से कम नहीं। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य, विजय कुमार पांडेय, लोकेश्वर पांडेय, सभी छात्र-छात्राएं, शिक्षक- शिक्षिका और विद्यालय के सहयोगी उपस्थित रहें।
सम्मान समारोह कार्यक्रम का संचालन विजय कुमार पाण्डेय द्वारा किया गया। सम्मान समारोह अवसर पर विशिष्ट अतिथि पूर्वांचल के विख्यात कवि नन्द जी नन्दा के द्वारा शिक्षा, समाज, संस्कार आदि विषयों पर अपनी कविता से समाज और युवाओं को संदेश दिया गया।