अपना जिला

रतनपुरा में सेंध काटकर सर्राफा की दुकान में भीषण चोरी

रतनपुरा/ मऊ। हलधरपुर थाना क्षेत्र के पहसा कस्बे मे अमित विशाल ज्वैलर्स आभूषण की दुकान में रविवार की रात्रि मे चोरो ने छत पर चढकर दीवार के ऊपर दीवाल मे सेध काटकर दुकान मे घुस कर रखी तिजोरी तोड़ कर लाखों रूपये का आभूषण उठा ले गए ।वहीं 50 मीटर दूरी पर पीकेट पर डियूटी मे लगी पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। चोर आराम से चोरी कर लेकर चले गये।
सोमवार की सुबह जब प्रो0शिव जी वर्मा दुकानदार का लडका दुकान खोला तो शटर ठीक था, भीतर की तिजोरी का सारा आभूषण गायब था। तथा काउंटर टूटा हुआ था।तब लडके ने अपने पिता शिवजी वर्मा को फोन करके सारी बात बताया तो वह रसडा से दौडा हुआ आया तो बताया कि सोने का आभूषणो मे झाला, मगलसूत्र, मारवाड़ी नथुनी,बाली, कील तथा चादी सवा चार किलो , 86ग्राम सोने के आभूषण थे।दुकानदार शिव जी वर्मा ने चोरी की लिखित तहरीर थानाध्यक्ष हलधरपुर को दिया।बाजार वासियों का कहना है कि सर्दी शुरू होते ही चोरी का सिलसिला जारी हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *