अपना जिला

कमा कर लौट रहे युवक को आया हार्ट अटैक मऊ जंक्शन पर ही मौत

मऊ। मऊ रेलवे स्टेशन पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक यात्री एक्सप्रेस ट्रेन से उतरने के दौरान प्लेटफार्म पर नम्बर एक पर अचेत अवस्था में होकर गिर गया, यात्री के गिरते ही ड्यूटी पर तैनात मुख्य टिकट निरीक्षक मौके पर पहुंच गए और उस व्यक्ति की जान बचाने का भरपूर प्रयास किया, लेकिन डॉक्टरों ने उस यात्री को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

जानकारी के मुताबिक घोसी क्षेत्र के मानिकपुर असना का निवासी कमलेश 32 वर्ष पुत्र सूर्यबली बाहर रहकर कार्य करता था। घर में शादी समारोह पड़ जाने के कारण उसमें शामिल होने के लिए वह पैसे कमाकर वापस अपने घर मऊ आ रहा था, कमलेश गुरुवार को अपने गांव के ही व्यक्ति के साथ मडुवाडीह से मऊ आने के लिए इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन में बैठ गया। एक्सप्रेस ट्रेन में सवार होते ही कमलेश के सीने में अचानक दर्द होने लगा। दर्द को सहन कर यात्री किसी तरह से ट्रेन में सफर कर मऊ पहुँचा, जैसा ही मडुवाडीह से गोरखपुर को जाने वाली 15104 इंटर सिटी एक्सप्रेस ट्रेन मऊ स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर एक पर पहुंची तो यात्री अपने गांव के व्यक्ति के साथ उतरने लगा। जैसे ही वह प्लेटफार्म पर उतरा ही था कि तुरंत अचेत अवस्था में होकर गिर पड़ा। यात्री के गिरते ही मौके पर भारी संख्या में यात्रियों की भीड़ इकट्ठा हो गई,भीड़ को देख ड्यूटी पर तैनात मुख्य टिकट निरीक्षक राकेश कुमार मौके पर पहुंच गए और अचेत अवस्था में गिरे यात्री की जान बचाने के लिए तुरंत मुंह से आक्सीजन व सीने में पम्पिंग करना शुरू कर दिया, फिर भी व्यक्ति होश में नहीं आया, उसके बाद मुख्य टिकट निरीक्षक ने तत्काल रेलवे के डॉक्टर को बुलाया, जहाँ जांच के बाद डॉक्टर ने उस यात्री को मृत घोषित कर दिया। परिजनों का कहना है कि माँ-बाप का इकलौता कमाऊ पुत्र था,अभी तीन साल पहले ही उसकी शादी हुई थी और एक तीन माह की बच्ची भी है। उसके मौत से परिजनों गहरा सदमा लगा है और उनका रो-रोकर बुरा हाल है। मुख्य टिकट निरीक्षक ने बताया कि कागज़ी कारवाई पूरी करने के बाद शव को परिजनों को सौप दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *