पुण्य स्मरण

ओम जी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के मैनेजिंग डायरेक्टर के पिता स्व. सूर्यनाथ सिंह की प्रथम पुण्यतिथि मनाई गई

गाजीपुर। अखिल भारतीय अनएडेड विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय एशोसिएशन नई दिल्ली के राष्ट्रीय महासचिव तथा ओम जी ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशन जखनियां के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. मनोज कुमार सिंह के पिता स्व. सूर्यनाथ सिंह को उनकी प्रथम पुण्यतिथि पर नम आंखों से याद करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी। शास्वत सूर्यवंशी महाविद्यालय अतिगांवा प्रांगण में शनिवार को आयोजित श्रद्धांजलि सभा और स्मृति भोज में जनपद से लगायत प्रदेश के अन्य जनपदों से पधारे शिक्षा जगत से जुड़े लोगों और राजनीतिज्ञों तथा समाजसेवियों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया। वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व और कृतित्व की चर्चा करते हुए उनके आदर्शों से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। स्वभाव से काफी सरल और मृदुभाषी रहे स्व. एसएन सिंह ने परोपकार को अपनी जिंदगी का लक्ष्य बनाकर जीवन जीने का काम किया। गाजीपुर जिले के जखनियां तहसील अंतर्गत अतिगांवा ग्राम स्थित एक साधारण परिवार में 10 जुलाई 1950 को जन्में स्व. एसएन सिंह एक साधारण परिवार से थे। वह दूरसंचार विभाग में ऑफिस सुपरिटेंडेंट (ओ.एस.) के पद पर सेवा देते हुए सेवानिवृत्त हुए। अपने जीवनकाल में असहायों व जरूरतमंदों की सेवा के प्रति सदैव तत्पर रहे। इस अवसर पर उनके बड़े सुपुत्र एवं ओम जी ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशन जखनियां के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. मनोज कुमार सिंह, अमित कुमार सिंह, शिवकांत सिंह, संजय सिंह, टिंकू, ओम, अनिल यादव, विपिन सिंह, अटल सिंह, सर्वानन्द सिंह झुन्ना, आलोक यादव, उमेश यादव, डॉ. विजय बहादुर यादव, सुरेन्द्र यादव, जवाहिर यादव, रामचन्द्र, पप्पू यादव, रामनगीना यादव, भुल्लन सिंह, विमल सोनकर, बाला यादव, संतोष यादव, देशबंधु यादव चिंटू, प्रमोद कुमार पप्पू, अजीत सिंह काली, अर्जुन पाण्डेय, डब्लू, वीरेंद्र यादव सहित अनेक कालेजों के प्रबन्धक व गणमान्यजन मौजूद रहे। इस अवसर पर हजारों ग्रामीणों व अतिथियों ने भोज में सम्मिलित होकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *