वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड की लगातार चौथी जीत, अफगानिस्तान को 149 रन से हराया।
NZ vs AFG चेन्नई: मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड 2023 में न्यूजीलैंड जीत का सिलसिला जारी है, बुधवार को न्यूजीलैंड टीम ने टूर्नामेंट में लगातार चौथी जीत हासिल की है, इस जीत के साथ न्यूजीलैंड की टीम पॉइंट्स टेबल पर नंबर वन पर आ गई, और भारतीय टीम नंबर-2 पर है। टूर्नामेंट के 16वें मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने अफगानिस्तान को 149 रन से हराया दिया। मैच में टॉस हारने के बाद न्यूजीलैंड की टीम पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में कुल 288 रन बनाए…जिसके जवाब में अफगानिस्तान की टीम 34.4 ओवर में 139 रन पर ऑलआउट हो गई।
लक्ष्य का बचाव करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम के लिए गेंदबाजी में मिचेल सैंटनर और लॉकी फर्ग्यूसन ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किए। सैंटनर ने 7.4 ओवर में सिर्फ 39 रन देकर मोहम्मद नबी, नवीन उल हक और फजल हक फारुखी को आउट किया। वहीं फर्ग्यूसन ने हसमतुल्ला शहीदी, राशिद खान और मुजीब उल रहमान का विकेट लिया।
न्यूजीलैंड के खिलाफ बल्लेबाजी में अफगानिस्तान के लिए सिर्फ 5 ही बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार कर पाए। टीम के लिए रहमत शाह ने सबसे अधिक 36 रनों की पारी खेली। उनके अलावा अजमतुल्ला ओमारजाई ने 27 रन बनाए। वहीं इकराम अलीखिल ने 19 रनों का योगदान दिया। मध्यक्रम में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की सबसे बड़ी ताकत मोहम्मद नबी और राशिद खान कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके।
अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 50 ओवर के खेल में 288 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। इंग्लैंड के खिलाफ मैच में फिरकीबाजों ने दमदार खेल का प्रदर्शन किया था, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ वह असरदार नहीं रहे।