अपना जिला

नगर पालिका बोर्ड की बैठक में बोर्ड द्वारा विकास की प्रस्तावित 24 योजनायें पारित

■ मुहल्ला कटरा व भटकुआं पट्टी दया राय (हमीनपुरा) में शादी-विवाह घर बनाये जाने का प्रस्ताव हुआ पारित
■ इमिलिया (बुनकर कालोनी), सब्ज़ी मण्डी पुरा दानकबीर, मुंशीपुरा (जलकल परिसर) व पालिका कम्यूनिटी हाल में प्रथम तल पर दूकान बनाये जाने का भी प्रस्ताव पारित
■इण्डस्ट्रीयल एरिया को लेने व उसका रख-रखाव व उस पर टैक्स आदि लिये जाने की नियमावली बनाये जाने का भी प्रस्ताव पारित

■ आवारा जानवरों (सुअर, गदहा) आदि के नियन्त्रण हेतु उपविधि बनाये जाने का भी प्रस्ताव हुआ पारित
■मऊ-खुरहट रेल मार्ग के मध्य स्थित पिपरीडीह रेलवे लाईन से जल निकासी हेतु पक्का नाला बनाये जाने का प्रस्ताव हुआ पारित
■ पिछले चार वर्षों में बदली है नगर की तस्वीर, विकास के मामले में किर्तिमान हो रहा है स्थापित
■ नगर का विकास एवं जनता की सुविधा हमारी सबसे पहली प्राथमिकता-तय्यब पालकी

मऊ। नगर पालिका परिषद के बैठक कक्ष में बोर्ड की बैठक गुरुवार को सम्पन्न हुयी। इस बैठक की अध्यक्षता नगर पालिका परिषद के चेयरमैन मुहम्मद तय्यब पालकी ने की। इस बैठक में पालिकाध्यक्ष द्वारा 24 महत्वपूर्ण प्रस्ताव पेश किये गये जिन पर बोर्ड ने सर्व सम्मति से अपनी मुहर लगा दी, जिसके पीछे शहर के विकास की गति को तीव्रता प्रदान करने का उद्देश्य दृष्टिगत रहा। उक्त बैठक में प्रस्तुत प्रस्तावों में रास्ता व सड़क निर्माण, पेय जलापूर्ति, पथ-प्रकाश आदि जैसी नागरिक सुविधाओं की उपलब्धता व जनकल्याणकारी मुद्दे प्रमुख रूप से छाये रहे। पिछली बैठक की कार्यवाही की समीक्षा भी की गयी। नगर भर में हो रहे निर्माण कार्याें को गुणवत्ता के अनुरूप कराये जाने के साथ ही स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत शहर को साथ-सुथरा बनाये रखने, सफाई कर्मचारियों को जाड़े की वर्दी दिये जाने, मुहल्ला कटरा व भटकुआं पट्टी दयाराय (हमीनपुरा) में शादी-विवाह घर बनाये जाने व इण्डस्ट्रीयल एरिया को लेने व उसका रख-रखाव व उस पर टैक्स आदि लिये जाने की नियमावली बनाये जाने, इमिलिया (बुनकर कालोनी), सब्ज़ी मण्डी पुरा दानकबीर, मुंशीपुरा (जलकल परिसर) व पालिका कम्यूनिटी हाल में प्रथम तल पर दुकान बनाये जाने एवं अवारा जानवरों (सुअर, गदहा) आदि के नियन्त्रण हेतु उपविधि बनाये जाने, मऊ-खुरहट रेल मार्ग के मध्य स्थित पिपरीडीह रेलवे लाईन से जल निकासी हेतु पक्का नाला बनाये जाने, शहर के तिराहो व चौराहों को सुन्दरीकरण कराये जाने के निर्णय के साथ ही नगर के गरीब असहाय व्यक्तियों को ठण्ड से बचाव के लिये कम्बल, अलाव जलाने हेतु लकड़ी की क्रयदारी हेतु अध्यक्ष द्वारा बोर्ड की प्रत्याशा में दी गयी स्वीकृति पर तथा विज्ञापन बाइलाज की पुष्टि की गयी। इसकेे इलावा बैठक में जनहित तथा नगर के विकास को ध्यान रखते हुये विकास को अधिक प्रभावी बनाने के लिये पेश किये गये सभी 24 प्रस्तावों को बोर्ड की इस बैठक में उपस्थित सभासदों द्वारा विचार विमर्श के बाद पास कर दिया गया। सदन में मौजूद सम्मानित सभासदों ने नगर के विकास के प्रति हर सम्भावित कार्य विकल्पों पर भी चर्चा की। इसके इलावा सभासदों द्वारा उठाये गये अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुयी।
बैठक में पालिकाध्यक्ष मुहम्मद तय्यब पालकी ने सभासदों को नववर्ष की अग्रिम शुभकामनाये दी तथा प्रस्तावों को ध्वनिमत से पारित होने पर सभासदों का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि आप द्वारा नगर के विकास के प्रति आज अति महत्वपूर्ण कार्य किया गया है। आप द्वारा पारित प्रस्तावों से नगर अपने विकास की नयी मन्जिल तय करेगा जिसमें आपका समान सहयोग शामिल है। पालिकाध्यक्ष ने कहा कि बोर्ड के उद्देश्यों में नगर का विकास एवं जनता की सुविधा हमारी प्राथमिकता है। नगर की उन्नति हमारे द्वारा बनायी जाने वाली विकास योजनाओं पर निर्भर करती है। इसी लिये हम विशेष रूप से जनता को सुविधा पहुँचाने वाली योजनायें बनाकर नगर के विकास को सुदृढ़ बनाने हेतु संकल्पित हैं। उन्होने पत्राकारों से वार्ता के दौरान कहा कि नगरवासियों ने मुझे नगर पालिका अध्यक्ष के रुप में सेवा करने का मौका प्रदान किया है नगरवासियों द्वारा सौंपे गये दायित्वों को निभाने और जनता की मुझसे जो अपेक्षाएं, आशाएं थी उन्हे पुरा करने हेतु मेरे द्वारा हर सम्भव कोशिश की जा रही है। विगत 12 दिसम्बर, 2021 को मेरे इस कार्यकाल/बोर्ड के चार वर्ष पूर्ण हुए है। सभासदों, अधिकारियों एवं नगरवासियों के संयुक्त सहयोग से ही पिछले चार वर्षों में नगर का ऐतिहासिक विकास हुआ है। जिससे नगर की तस्वीर बदली है। मैने इन चार सालों में सिर्फ बात पर नहीं अपितु काम पर विश्वास रखा, जनता से जो वादा किया था उसे पूरी तरह निभाने का प्रयास किया है।
अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि बोर्ड द्वारा पारित प्रस्तावों को प्राथमिकता के आधार पर मूर्त रूप देने के कार्य में पालिका परिवार जुटा हुआ है। नगर का सुन्दरीकरण करते हुये नगरवासियों की सुविधा को सर्वाेपरि रख कर हम बोर्ड की हर मंशा को जमीन पर उतारने हेतु कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
बैठक में सम्मानित सभासदगण, अधिशासी अधिकारी-दिनेश कुमार, कर अधीक्षक-गुफरानुल हई, राजस्व निरीक्षक अमृता राय, निर्माण जे0ई0 चन्द्रप्रकाश दूबे, सफाई निरीक्षकः- सत्य प्रकाश, नरेन्द्र कुमार, निर्माण लिपिक-धर्मेंन्द्र कुमार पाण्डेय, प्रकाश निरीक्षक- चन्द्रिका प्रसाद, जलकल लिपिक-कमलेश पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *