थैलेसीमिया पीड़ित मासूम बच्चों ने सीएम को सम्बोधित एमएलसी व एएजी को दिया ज्ञापन
मऊ थैलीसीमिया वेलफ़ेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में थैलीसीमिया पीड़ित मासूम बच्चों ने यूपी आपदा प्रबंधन के चेयरमैन व शिक्षक एमएलसी उमेश द्विवेदी व अपर महाधिवक्ता (एएजी) अनिल प्रताप सिंह से संयुक्त रूप से मऊ में मिलकर उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व डिप्टी सीएम, स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक को अपनी समस्याओं से सम्बोधित ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में थैलेसीमिया मरीजों के लिए कम्पोनेंट ब्लड बैंक, जीवन रक्षक दवाएं, आवश्यक जांच सुविधाएं जिला अस्पताल में उपलब्ध कराने की मांग की है। ज्ञापन के संदर्भ में मऊ थैलेसीमिया वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष अजहर फैजी ने बताया कि मऊ जिले में लगभग तीन दर्जन बच्चे थैलेसीमिया से ग्रसित हैं, हर 15 दिन पर एक से दो यूनिट पीआरबीसी ब्लड की आवश्यकता पड़ती है। इसके अलावा दवा व जांच की जरूरत होती है। दवाओं के अभाव में परिजन आर्थिक व मानसिक रूप से तो टूट रहे हैं, समुचित इलाज न मिलने के कारण मरीजों की मौत हो रही है।
लोगों ने मुख्यमंत्री व डिप्टी सीएम से थैलेसीमिया मरीजों के लिए समुचित इलाज की व्यवस्था करने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री के माध्यम से ही इस समस्या का समाधान हो सकता है। एमएलसी उमेश द्विवेदी व अपर महाधिवक्ता अनिल प्रताप सिंह ने आश्वासन दिया कि वे मुख्यमंत्री से मिलकर इस गंभीर समस्या के प्रति उनका ध्यान आकर्षित करेंगे और मरीजों की मदद की हर संभव कोशिश करेंगे।
इस दौरान सोदेश खालिद, खोबैब, मोहम्मद ज़ैद, कोमल, आरोही खुशवानी, आयेशा फ़िरोज़ डॉ सुजीत सिंह, सुनील दूबे सोनू, रोटरी क्लब के अध्यक्ष अजीत सिंह उपस्थित रहे।