योगी ने मुख्यमंत्री की शपथ लिया, घोसी में विजय जुलूस निकाल मनाई खुशी

घोसी, मऊ।भारतीय जनता पार्टी की प्रचण्ड मतों से जीत के बाद उत्तर प्रदेश सरकार के दूसरी बार योगी आदित्यनाथ की टीम में सरकार के गठन से उत्साहित भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को घोसी नगर में विजय जुलुस निकाल कर ख़ुशी का इजहार किया।
भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने घोसी नगर के उत्तरी छोड़ धरौली मोड़ से देर शाम को विजय जुलुस निकाल कर ख़ुशी का इजहार किया। यह जुलुस धरौली मोड़ से बड़ागाँव, मधुबन मोड़, तहसील होते हुए तहसील मुख्यालय, सिनेमा हॉल होते हुए मझवारा मोड़ पहुन्च कर राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद समाप्त हुआ। इस अवसर पर मोहन गुप्ता, मनोज, मुकेश, राजेश आदि उपस्थित रहे।