सड़क निर्माण में 33 लाख का गबन, तत्कालीन अपर मुख्य अधिकारी सहित 03 जेई निलंबित

@ प्रदीप कुमार सिंह… मऊ। जनपद में वर्ष 2018 में सड़क निर्माण में हुई धांधली में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने तत्कालीन जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी अरविन्द आनन्द, जेई इन्द्रजीत प्रसाद, अशोक यादव और श्वेता सिंह को निलंबित कर दिया है। शिकायत पर तत्कालीन मंडलायुक्त ने जिला पंचायत की 20 सड़कों की टीएसी से जांच कराई थी। यहां सड़कों के मानक में खामियां मिली थी।
मौके पर पाया गया था कि जहां 10 सेंटीमीटर मैटेरियल सड़क के निर्माण में डालना था वहां 9 सेंटीमीटर ही मिला। इसमें इन सड़कों के निर्माण में लगभग 33 लाख का गबन होना जांच में पाया गया है। आजमगढ़ के मंडलायुक्त ने इसकी रिपोर्ट शासन को भेज दी थी। इस अनियमिता को संज्ञान में लेते हुए शासन ने तत्कालीन अपर मुख्य अधिकारी व तीन अवर अभियंता को दोषी मानते हुए निलंबित करने की कार्रवाई कर दी है। जिला पंचायत मऊ पर हुई इस बड़ी कार्रवाई से प्रशासनिक महकमे में खलबली मच गई। गुरुवार की शाम मुख्य विकास अधिकारी राम सिंह वर्मा ने इस कार्रवाई की पुष्टि की। उधर से बड़ी कार्रवाई के बाद जिला पंचायत ही नहीं अन्य विभागों के विकास कार्यों में ठिकेदार, कर्मचारी व अधिकारी सकते में हैं।