बिना अनुमति मऊ मुख्यालय से डीएम को गायब मिले 06 अफसर, सभी से मांगा स्पष्टीकरण
० समस्त अधिकारियों को अपने तैनाती स्थल पर निवास करने एवं बिना पूर्वानुमति मुख्यालय न छोड़ने के दिये गए कड़े निर्देश, 43 में 06 मिले गायब
मऊ। शासन की मंशा के अनुरूप मिल रहे तरह-तरह के दिशा निर्देश तथा जनहित के सभी सर्वोच्च कर्तव्यों को ध्यान में रखकर शासन और प्रशासन की मंशा आम जन के प्रति जिम्मेदार व कर्तव्य परायणता को ध्यान में रखकर मऊ जनपद के जिलाधिकारी अरुण कुमार इन दिनों पूरे फार्म में हैं। वे शासन की मंशा व प्रशासन के कर्तव्य के प्रति किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त करने के मूड में नहीं हैं। डीएम मऊ अरूण कुमार के निर्देश के क्रम में सोमवार दिनाँक 02 मई,2022 को रात्रि 08:00 बजे से 10:00 के बीच टेलीफोन वार्ता के माध्यम से जिले के 43 अधिकारियों की जनपद मुख्यालय पर उपस्थिति की जांच की गई, जिसमें से 6 अधिकारी अनुपस्थित पाए गए। इनमें जिला विकास अधिकारी उमेश चंद तिवारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक महिला अस्पताल चंद्रा सिन्हा, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी होरी लाल यादव, जिला कमांडेंट होमगार्ड कृष्णा नंद राय, जिला उद्यान अधिकारी संदीप गुप्ता एवं अधिशासी अभियंता जल निगम एम0 किदवई अनुपस्थित थे। जिलाधिकारी ने अनुपस्थित अधिकारियों को 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी के इस प्रकार के क्रास चेकिंग, कार्यवाही से अधिकारी व कर्मचारी सकते में हैं।