अपना जिला

अचानक पंहुचे डीएम स्कूल, गायब मिले प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक, निलंबित

मऊ। जिलाधिकारी अरुण कुमार ने शिक्षा क्षेत्र रतनपुरा के प्राथमिक विद्यालय मऊ कुबेर का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक मृत्युंजय सिंह एवं सहायक अध्यापक राहुल सिंह के बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित पाए जाने पर जिलाधिकारी ने इन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए। विद्यालय में कार्यरत दो शिक्षामित्र क्रमशः राजकुमारी चौहान एवं सुनीता कुमारी चौहान उपस्थित थे। विद्यालय में कुल नामांकित 159 छात्रो के सापेक्ष मात्र 12 छात्र उपस्थित पाए गए। जिलाधिकारी ने विद्यालय परिसर में स्थित रसोईघर एवं शौचालय का भी निरीक्षण किया एवं बच्चों से मध्यान्ह भोजन के बारे में भी जानकारी ली, जो मीनू के हिसाब से नहीं बना था। रसोईघर के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने वहां रखे दाल, चावल, आटा, तेल एवं मसालों को भी देखा जिसकी स्थिति संतोषजनक थी। शौचालयों में ताले बंद थे जो कई दिनों से उपयोग में नहीं लाया जा रहा था। विद्यालय परिसर में ही आंगनवाड़ी केंद्र बंद पड़ा मिला, जिस पर नाराजगी दर्शाते हुए जिलाधिकारी ने सीडीपीओ को वहां पर तैनात कार्यकत्री एवं सहायिका के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान तहसीलदार सदर संजीव कुमार यादव उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *