मऊ में कांग्रेस फ्रंटल संगठनों ने किया महँगाई के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन

मऊ। रोजमर्रा की वस्तुओं की कीमतों में हो रही बेतहाशा वृद्धि व पेट्रोल डीज़ल के बेलगाम दाम के खिलाफ कांग्रेस पार्टी के सभी फ्रंटल संगठन मऊ ने बुधवार को तहसील पर देश-प्रदेश की अहंकारी गूंगी बहरी सरकार को जगाने के लिए थाली बजाकर प्रदर्शन किया गया फ्रंटल संगठनों के कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विष्णु कुशवाहा ने कहा कि कांग्रेस का फ्रंटल संगठन अपने आप में काफी मजबूत हैं और फ्रंटल संगठन मोदी सरकार का ईंट से ईंट बजा देगे महिला युवा छात्र मजदूर किसान विरोधी सरकार को सबक सिखाने के लिए कांग्रेस के सभी फ्रंटल संगठनों ने कमर कस दिया है और योगी मोदी सरकार को खत्म करने के लिए अंतिम सांस तक लड़ने का निर्णय लिया है सभी फ्रंटल संगठनों को धन्यवाद देते हुए मैं कहना चाहता हूं कि यह लड़ाई की शुरुआत है आगे संधर्ष से लड़ाई लड़ना होगा और सरकार का मुंहतोड़ जवाब देना होगा
विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव उदय प्रताप राय ने कहा कि फ्रंटल संगठन अपने बलबूते पर उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने के लिए एड़ी से चोटी का जोर लगाकर सरकार बनाने में सफल होगी इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अब्दुल सत्तार कुरैशी धर्मेन्द्र कुमार सिंह रफी अतहर कैलाश चौहान अकरम प्रेमियर रमन पांडेय सोहेल नोमानी मनोज गिहार शमीम इंजीनियर शशिकांत राय अनिल जायसवाल सईदुर रहमान पहलवान सोहेल अहमद रामकरण यादव अबुल फैज़ रामचन्द्र राय गोपाल नारायण राय बादशाह हुसैन सुरेंद्र पांडेय नियाज़ शाही तैय्यब खान वकील अहमद सर्वेश कुमार मीना भारती सलीम खान फरदीन कादिर मुश्ताक अली मंसूरी दीना सिंह मोहम्मद सालिम मोहम्मद आसिफ मोहम्मद ज़ाहिद फ़ैयाज़ डायमंड मोहम्मद इलियास मोहम्मद ज़ैद सालू कुरैशी इक़बाल अहमद मोहम्मद अशरफ जावेद अहमद सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे।