विवादित बोल पर चुनाव आयोग सख्त! मोख्तार के पुत्र अब्बास पर, अगले 24 घण्टे प्रचार न करने का प्रतिबंध


गौरतलब है कि 2 दिन पूर्व समाजवादी पार्टी और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी गठबंधन के प्रत्याशी एवं बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के पुत्र अब्बास अंसारी ने एक चुनावी जनसभा में एक अमर्यादित बयान प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ दिए थे। अमर्यादित बयान का वीडियो वायरल होने पर भारत निर्वाचन आयोग एवं लखनऊ निर्वाचन आयोग ने संज्ञान लिया तदोपरांत जिला निर्वाचन अधिकारी से रिपोर्ट तलब किया। मामले में उप जिला अधिकारी एवं निर्वाचन अधिकारी सदर मऊ ने भी रिपोर्ट तलब करके कार्रवाई कर दिया और अपनी संस्तुति लखनऊ मुख्यालय को भेज दिया। तदोपरांत भारत निर्वाचन आयोग एवं लखनऊ निर्वाचन आयोग ने सपा भासपा गठबंधन के प्रत्याशी अब्बास अंसारी के प्रचार प्रसार भ्रमण एवं जनसभाओं पर तत्काल प्रभाव से 24 घंटे के लिए रोक लगा दिया। साथ ही निर्देश दिए कि जिले के आला अफसर एवं निर्वाचन अधिकारी आदेशों का अक्षरश: पालन करें मामले में उप जिलाधिकारी सदर एवं निर्वाचन अधिकारी ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए वीडियो एवं इंस्पेक्टर समेत भारी संख्या में पुलिस बल की टीम बनाकर उनकी गतिविधियों पर पाबंदी लगाने के लिए रवाना कर दिया। निर्वाचन आयोग के इस कार्रवाई से शहरी इलाके में खलबली मची हुई है। हिन्दु