अपना जिला

मऊ में खड़ी ट्रक में लदे फार्च्यून रिफाइन को कार में कई पेटी लाद ले गए चोर

ड्राइवर सोता रह गया, कार चोरों ने दिया घटना को अंजाम, सीसी टीवी कैमरे में कैद द चोरी

दोहरीघाट/ मऊ। कस्बा स्थित गुरुवार की रात्रि शिव दाल उद्योग के सामने खड़ी डिसियम ट्रक पर लदा फार्च्यून किंग रिफाइन अज्ञात चोर ट्रक की त्रिपाल काट कर उठा ले गए।मिली जानकारी के अनुसार डिसियम ट्रक डाइवर पिंटू कुमार निवासी नवली का पूरवा खण्डवल गाजीपुर गुरुवार को गोरखपुर से फार्च्यून किंग रिफाइन 693 पेटी डीसीएम ट्रक पर लाद कर देर रात्रि शिव दाल उद्योग दोहरीघाट पहुचा। डीसीएम पर लदे फार्च्यून किंग रिफाइन मर 488 पेटी शिव दाल उद्योग का तथा 205 पेटी किसान ट्रेडिंग घोसी का माल लदा हुआ था।काफी रात हो जाने के कारण डीसीएम ट्रक डाइवर खाना खा कर शिव दाल उद्योग के सामने सड़क के पटरी किनारे गाड़ी खड़ा कर सो गया।लगभग चार बजे के आस पास दूसरे गाड़ी के ड्राइवर ने डीसीएम ट्रक चालक पिंटू कुमार को बताया कि गाड़ी के पीछे तुम्हारा त्रिपाल फटा हुआ है।पीड़ित जब पीछे जाकर देखा तो त्रिपाल फटी होने के बाद जब वह अंदर झांक के देखा तो डीसीएम पर लदा कुछ फार्च्यून रिफाइन की पेटी गायब थी।इसके बाद डिसियम ट्रक ड्राइवर पिंटू कुमार ने पूरी घटना शिवदाल उद्योग के ऑफिस में जाकर बताई।इसके बाद शिवदाल मिल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को देखा गया तो डीसीएम के पीछे एक सफेद रंग की कार खड़ी होती है उसमें से कुछ लोग उतरते है। उतरने के बाद एक लोग डिसियम के अंदर घुसते है जो डीसीएम पर लदा फार्च्यून रिफाइन नीचे खड़े दो लोगो को पकड़ाते है।नीचे खड़े दोनों लोग फार्च्यून रिफाइन की पेटी को कार में लादते है।चोरों ने 20 से 25 मिनट के अंदर ही फार्च्यून रिफाइन डीसीएम से उतारकर कार में लाद कर रफूचक्कर हो जाते है।पीड़ित डिसियम ट्रक चालक पिंटू कुमार ने थाने में तहरीर देकर अज्ञात चोरों को पकड़ कर कार्यवाही की मांग किया।इस सम्बंध में थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया की रात्रि में डीसीएम ट्रक से फार्च्यून रिफाइन गायब होने की तहरीर मिली है।सीसीटीवी फुटेज की जांच कर चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम लगाई है। जल्द ही इस चोरी की घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *