Uncategorized

DM के साथ SP ने बाढ़ क्षेत्र का किया निरीक्षण

मऊ। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने पुलिस अधीक्षक इलामरन जी एवं अपर जिलाधिकारी के साथ विकासखंड फतेहपुर मंडाव क्षेत्र के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र एवं शरणालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान बिंद टोलिया ग्राम के कटान क्षेत्र एवं अन्य बाढ़ क्षेत्र का निरीक्षण जिलाधिकारी द्वारा किया गया। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों से बाढ़ से बचाव के पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बाढ़ शरण स्थल के निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां पर सारी सुविधाएं बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए सुनिश्चित करने को कहा, जिससे बाढ़ के दौरान विस्थापन के उपरांत यहां पर ठहरने वालों के लिए किसी प्रकार की कोई असुविधा का सामना ना करना पड़े।इस दौरान उन्होंने बाढ़ चौकी पर की गई व्यवस्थाओं की भी जानकारी ली तथा ऐसे सारे प्रयास सुनिश्चित करने को कहा जिससे धन एवं जन की न्यूनतम हानि बाढ़ के दौरान हो।निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Screenshot

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *