निम्न सावधानियां बरतें तो बच सकते हैं आप साइबर क्राइम से

मऊ। पुलिस अधीक्षक मऊ के निर्देशन में साइबर अपराध जागरूकता अभियान कार्यक्रम के क्रम में तथा अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी साइबर के कुशल पर्यवेक्षण मे दिनांक 23.02.2022 जनपद के समस्त थानों द्वारा अपने अपने क्षेत्र के बैंकों में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें साइबर हेल्प लाईन नम्बर 1930 के बारे में जानकारी दिया गया। और साथ ही साइबर अपराध से सम्बन्धित छोटो-छोटी मगर मोटी बाते भी बतायी गयी
जिसमें निम्नलिखित बिन्दुओं पर जानकारी दी गयी
1.किसी भी माध्यम से प्राप्त लिंक पर क्लिक कर अपनी निजी जानकारियाँ या बैंक खाते से जुडी हुई जानकारियाँ (जैसे-PIN, OTP, C.V.V, CARD NO, UPI PIN, PAN NO, ADHAR NO, MOBILE NO, E-Mail ID) दर्ज न करें।
2.किसी भी फर्जी PHONE CALL, SMS, Whatsapp, E-mail या किसी भी माध्यम से प्राप्त लिंक को न तो क्लिक करें और न ही कोई जानकारी साझा करें।
3.GOOGLE पर सर्च किये गये Customer Care NO का इस्तेमाल न करें। आपके साथ धोखा हो सकता है।
4.किसी भी व्यक्ति के कहने पर Remote Access App जैसे Quick Support, Any Desk, Team Viewer आदि Download न करे और न ही उसका PIN व ID शेयर करें।
5.साइबर अपराध होने पर राष्ट्रीय हेल्प लाइन नम्बर 1930 / 112 पर तत्काल सूचना दर्ज करें।
