अस्पताल प्रशासन के बदइंतजामी के चलते पत्रकार की बाइक चोरी, चोर सक्रिय, सीएमएस बेखबर

■ एक कैमरा आइसोलेशन वार्ड में लगा है तो वह भी राम भरोसे
मऊ। जिला अस्पताल में चोर इन दिनों काफी सक्रिय हो गये है, आए दिन किसी न किसी मरीज की बाइक को चुरा कर रफूचक्कर हो जा रहे है और अस्पताल प्रशासन इस घटना से अंजान बना हुआ है। अस्पताल परिसर में ना तो पार्किंग की व्यवस्था है और न ही सीसी कैमरे लगे हैं, जिससे चोर बड़े ही आसानी से बाइको को चुराकर फरार हो जा रहे हैं। यह पहली घटना नहीं है इससे पहले भी चोरों ने अस्पताल के कर्मचारियों को भी निशाना बना चुके हैं, इसके बावजूद भी अस्पताल प्रशासन चेता नहीं है और ना ही सीसी कैमरे का इंतजाम कराया है। ऐसे ही घटना सोमवार को भी देखने को मिला है।
बताते चलें कि मऊ जनपद के एक हिंदी दैनिक के पत्रकार लोकेश राज सिंह सोमवार की सुबह जिला अस्पताल में एक्स-रे कराने के लिए पहुंचे थे। उन्होंने अपनी बाइक स्प्लेंडर प्लस यूपी 54W2985 को परिसर में बने पार्क के पास खड़ा कर अंदर चले गए कुछ देर बाद वे जब अस्पताल से बाहर निकले अपने बाइक के पास पहुंचा तो देखा कि उनकी बाइक वहां से गायब थी। काफी खोजबीन के बाद जब बाइक नहीं मिली तो उन्होंने तत्काल डायल 112 पर पुलिस को सूचना दिया। सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस पहुंची भी तो वह भी अपना कोरम पूरा करते हुए चलते बने। पीड़ित पत्रकार ने जब सीएमएस से इस घटना के बारे में बताया और आइसोलेशन वार्ड में लगे सीसी फुटेज में लगे कैमरे को देखने के लिए कहा तो उन्होंने पासवर्ड की जानकारी ना होने का हवाला देते हुए अपने कार्यों से मुकर गए। अस्पताल प्रशासन के बद इंतजामी के चलते चोर काफी सक्रिय है और लगातार घटना को अंजाम दे रहा है।